Old Car Purchase: देश में सबसे पुरानी गाड़ी सबसे अधिक युवा खरीदते हैं. देशभर में पुरानी गाड़ी खरीदने के मामले में युवा (मिलेनियल्स) सबसे आगे हैं. ऑनलाइन मंच के जरिये पुरानी कारों की खरीद-बिक्री करने वाली कंपनी कार्स24 ने एक रिपोर्ट में यह कहा है. वर्ष 1981 से 1996 के बीच पैदा हुए लोगों को ‘मिलेनियल्स’ कहा जाता है.


ये हैं इसके प्रमुख कारण
कार्स24 ने पुरानी कार खरीदने वालों का रुख और शीर्ष श्रेणी के ड्राइवरों पर केंद्रित रिपोर्ट तैयार करने के लिए शोध कंपनी आईपीएसओएस के साथ एक समझौता किया था. रिपोर्ट में पाया गया कि कोविड-19 महामारी के कारण नए वाहनों की कीमतों में वृद्धि इसका प्रमुख कारण है. जीवनशैली में बदलाव के साथ ऑनलाइन मंचों की उपस्थिति भी इस बदलाव में योगदान देने वाले प्रमुख कारण हैं.


रिपोर्ट में और क्या कहा गया
रिपोर्ट के अनुसार ज्यादातर खरीदार पुरुष हैं लेकिन इस्तेमाल की गई या पुरानी कार खरीदने वाली महिलाओं की संख्या में तेजी आई है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पुरानी गाड़ी खरीदने के मामले में 43 प्रतिशत लोग ‘हैचबैक’ कार खरीदना पसंद करते है. वही 26 प्रतिशत लोगों की पसंद एसयूवी कार खरीदना है. इसके अलावा पुरानी कार खरीदने के लिए गाड़ी की स्थिति अभी भी सबसे महत्वपूर्ण कारण बना हुआ है.


ये भी पढ़ें:


Omicron: नए वैरिएंट के खतरे के बीच जम्मू-कश्मीर सरकार ने विदेशी यात्रियों के लिए जारी किए दिशा निर्देश, जानें क्या है नई गाइडलाइन्स


Omicron Variant in Madhya Pradesh: कोरोना के नये वेरिएंट के जनवरी में फैलने की आशंका, जानिए पूरी खबर