Youth Congress Protest: देश में पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलिंडर की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी के नेतृत्व में भारतीय युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि पेट्रोल डीजल एवं गैस की आसमान छूती कीमतों के खिलाफ युवा कांग्रेस का हल्ला बोल जारी रहेगा. सरकार की जनविरोधी नीतियों से आम लोग पहले से ही परेशान हैं और अब इंधन के लगातार बढ़ रहे दाम लोगों की परेशानियों को और बढ़ा रहे हैं, हमारी मांग है कि ये लूट तुरंत बंद हो.


युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी के घर के बाहर भी जमकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं पुलिस ने युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी सहित कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया. 



कांग्रेस नेताओं की गिरफ्तारी पर विरोध कर रहे युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा - भारतीय युवा कांग्रेस सदा आम आदमी के हक की लड़ाई लड़ती रही है और सरकार पुलिस को आगे कर हमें रोकने का हर सम्भव प्रयास करती है, युवा कांग्रेस झुकेंगी नहीं.


पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों के विरोध में यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, कहा- सरकार ने दिया 'रिटर्न गिफ्ट'


कांग्रेस शुरू करेगी महंगाई मुक्त भारत अभियान  


इस पूरे मामले को लेकर यूवा कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में ऐतिहासिक वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे युवा कांग्रेस के सिपाहियों को गिरफ्तार किया जाना मोदी सरकार द्वारा कायरतापूर्ण कृत्य है. मोदी जी! ये युवा कांग्रेस है. आंधी रोके तो हम तूफान, तूफान रोके तो हम आग का दरिया. यूथा कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए कांग्रेस महंगाई और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर 31 मार्च से 7 अप्रैल तक महंगाई मुक्त भारत अभियान शुरू करेगी. इस दौरान वह मंहगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी.


Delhi News: पेट्रोलियम मंत्रालय के बाहर यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, श्रीनिवास बीवी बोले- आज महंगाई जानलेवा बन गई है