Jahangirpuri Violence: दिल्ली के जहांगीरपुरी में बुलडोजर कार्यवाई के खिलाफ यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी के आवास का करेंगे घेराव
दिल्ली के जहांगीरपुरी में बुलडोजर से तोड़े गए मकानों को लेकर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करेंगे. यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी के आवास का घेराव करेंगे.
दिल्ली के जहांगीरपुरी में एमसीडी द्वारा अवैध अतिक्रमण को लेकर बुलडोजर से मकान ध्वस्त किए गए. हालांकि एमसीडी का बुलडोजर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद रुक गया. वहीं इस घटना को लेकर यूथ कांग्रेस प्रदर्शन करेगी. आज गुरुवार को 12:30 बजे यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता दिल्ली के जहांगीरपुरी में बुलडोजर कार्यवाई के खिलाफ केंद्रीय आवास और शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे. इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी के 15 सदस्यीय डेलीगेशन अजय माकन के नेतृत्व में जहांगीरपुरी भी जाएंगे और जिन लोगों मकान ध्वस्त किए गए हैं उनसे भी मुलाकात करेंगे.
दिल्ली के जहांगीरपुरी में बुलडोजर कार्रवाई को लेकर इंडियन यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने कहा भारत के विचार पर बुलडोजर चलाना बंद करो, यदि आप वास्तव में 130 करोड़ भारतीयों की परवाह करते हैं, तो यह बुलडोजर नफरत, महंगाई और बेरोजगारी पर चलाओ. बुलडोजर सिर्फ गरीब के आशियाने पर नहीं चल रही, बल्कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश और लोकतंत्र को भी ध्वस्त कर रही है. इसके साथ ही कांग्रेस नेता अजय माकन ने एमसीडी द्वारा जहांगीरपुरी में बुलोडजर से हुई कार्रवाई को गलत बताते हुए कहा कि यह बिना नोटिस के एमसीडी की कार्रवाई गलत है.
दिल्ली नोर्थ एमसीडी ने बुधवार को जहांगीरपुरी में अवैध अतिक्रमण बताकर कई घरों पर बुलडोजर चलाया था. हनुमान जयंती के मौके पर हुई हिंसा के बाद जहांगीरपुरी में काफी पुलिस बल तैनात किया गया है. इस हिंसा से जुड़े 5 आरोपी अंसार, सलीम, इमाम शेख उर्फ सोनू, दिलशाद और अहीर पर दिल्ली पुलिस ने नेशनल सिक्युरिटी एक्ट (NSA) लगाया है.