Greater Noida News: राजस्थान के उदयपुर में एक दर्जी कन्हैया लाल की निर्मम हत्या को सही बताने को लेकर सोशल मीडिया पर कमेंट करने वाले ग्रेटर नोएडा के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. इस युवक ने कन्हैया लाल की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे आरोपियों के एक वीडियो मैसेज का समर्थन किया था. सोशल मीडिया पर वीडियो पर ग्रेटर नोएडा के इस युवक ने लिखा 'बहुत बढ़िया किया मेरे भाई'. अब इस मामले में युवक को गिरफ्तार किया गया है.


इस घटना पर एक्सप्रेसवे थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि युवक ने फेसबुक पर एक डिजीटल चैनल के पोस्ट को लाइक और उस पर कमेंट किया था कि बहुत बढ़िया किया मेरे भाई. आरोपी युवक ग्रेटर नोएडा के छपरौली गांव का रहने वाला है, युवक का नाम आसिफ खान है और उसके पिता का नाम युसूफ खान है. वह मूलतः मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं और पिछले 25 सालों से छपरौली गांव में रह रहे हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि युवक ने उदयपुर वाली घटना में वायरल हो रहे एक वीडियो पर कमेंट करके लिखा था कि बहुत बढ़िया मेरे भाई. इसके बाद छपरौली गांव के लोगों ने आसिफ खान पर एक्सप्रेसवे थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस ने फिलहाल आसिफ पर 505(2) के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.


उत्तर प्रदेश में बढ़ाई गई सुरक्षा
राजस्थान के उदयपुर में हुई सनसनीखेज  हत्या के बाद उत्तर प्रदेश में भी पुलिस सतर्क है, प्रदेश के पुलिस महानिदेशक डी. एस. चौहान ने बताया कि उदयपुर में हुई घटना को देखते हुए उत्तर प्रदेश में भी पुलिस और सुरक्षा की चौकसी को बढ़ाया जा रहा है. ऐसे में कोई भी अगर सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट या कॉमेंट करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे.


यह भी पढ़ें: Patna News: फेल हो गया नगर निगम का दावा, पहली बारिश में खुली पोल, कहीं फंस गईं गाड़ियां तो कहीं हुआ जलजमाव


Indian Railways: भागलपुर-जमालपुर रूट पर जनसेवा समेत ये 17 ट्रेनें रद्द, स्‍टेशन जाने से पहले यहां चेक कर लें पूरी लिस्‍ट