Delhi: भारतीय सेना में शामिल होकर देश सेवा करने का जज्बा आज के युवाओं में खूब देखने को मिल रहा है. यहां तक कि सेना में शामिल होने के लिए कुछ युवा तो अनोखी मिसाल ही कायम कर रहे हैं. राजस्थान के सीकर के एक युवक ने भी इंडियन आर्मी में शामिल होने के लिए कुछ ऐसा ही जज्बा दिखाया है जिसकी हर ओर चर्चा हो रही है.


दरअसल ये युवक भारतीय सेना में शामिल होने के लिए राजस्थान के सीकर से दिल्ली में एक प्रदर्शन में शामिल होने के लिए 50 घंटे में 350 किलोमीटर दौड़कर पहुंचा है. उसका ये जज्बा देखकर हर कोई उसे सलाम कर रहा है. 24 वर्षीय इस युवक का नाम सुरेश भिंचर है.


राजस्थान से दिल्ली दौड़कर आने वाले सुरेश भिंचर का क्या कहना है?


 बता दें कि सुरेश भिंचर राजस्थान के नागौर जिले से आया है. सुरेश का कहना है कि, “ भारतीय सेना में शामिल होने के लिए मेरे अंदर जुनून है. 2 सालों से भर्ती नहीं हो रही है. नागौर, सीकर, झुनझुन के युवाओं की उम्र निकल रही है. मैं दौड़कर दिल्ली में युवाओं का जोश बढ़ाने के लिए आया हूं.”



सुरेश भींचर ने सेना में भर्ती की मांग की


वहीं सुरेश भींचर का कहना है कि उनकी मांग है कि सेना भर्ती होनी चाहिए. वह कहते है कि वह हमेशा दौड़ में आगे रहे हैं इसलिए उन्होंने दिल्ली जाकर ज्ञापन देने के लिए दौड़ को ही चुना. सुरेश ने दिल्ली के लिए दौड़ 29 मार्च की रात नौ बजे सीकर के जिला स्टेडियम से की थी. वह दो अप्रैल की शाम को 6 बजे दिल्ली पहुंचे थे.



सेना भर्ती की कई रैली में शामिल हो चुके हैं सुरेश भिंचर


वहीं सुरेश बताते हैं वह सीकर की एक डिफेंस एकेडमी से ट्रेनिंग भी ले रहे हैं. वह 2015 से सेना भर्ती की कई रैली में शामिल हो चुके हैं. लेकिन कई कारणों से उनका सिलेक्शन नहीं हो पाया. उन्होंने 2018 में नागौर में हुई सेना भर्ती में 1600 मीटर की दौड़ को 4 मिनट 40 सेकेंड में पूरा कर रिकॉर्ड भी बनाया था.


राजस्थान के कई जिलों के युवा सेना भर्ती में रहते हैं आगे


गौरतलब है कि सेना भर्ती की दौड़ में राजस्थान के नागौर, सीकर, झुनझुन के युवाओं बढ-चढ़कर भाग लेते हैं. सिर्फ सींकर-झुंझुनूं जिलों के ही 1.10 लाख युवाओं की उम्र निकल गई है इसलिए सेना में भर्ती की मांग को लेकर युवाओं में आक्रोश है.


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Price Today: आम आदमी का बजट बिगड़ा, आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए- दिल्ली सहित अन्य राज्यों में क्या है तेल की नई कीमत


Delhi-NCR Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में प्रचंड गर्मी का प्रकोप, इस हफ्ते के अंत तक चलेगी हीटवेव, बारिश को लेकर ये है अनुमान