Delhi Crime: स्कूल से लौट रही छात्रा को मनचले ने मारी गोली, दिल्ली महिला आयोग ने मांगा पुलिस से जवाब
Delhi News: पीड़िता के परिजनों ने इसके लिए अपने पड़ोस में रहने वाले अभी नामक युवक को जिम्मेदार ठहराया है. परिजनों ने कहा कि वह पिछले एक साल से उनकी बेटी को परेशान कर रहा था
Delhi Crime: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद हो रहे हैं. मानो जैसे इन्हें पुलिस या प्रशासन का कोई डर ही नहीं है. इसका ताजा उदाहरण दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार (Sangam Vihar) इलाके में देखने को मिला जहां स्कूल से घर लौट रही एक 11वीं कक्षा की छात्रा पर किसी ने गोली चला दी. छात्रा इस वक्त दिल्ली के बत्रा अस्पताल (Batra Hospital) में भर्ती है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
परिजनों ने पड़ोसी पर लगाया गोली चलाने का आरोप
दक्षिणी जिले की पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक छात्रा स्कूल से घर लौट रही थी, तभी पीछे से किसी ने उस पर गोली चला दी. गोली छात्रा के कंधे के पास लगी है. फिलहाल पीड़िता को इलाज के लिए बत्रा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक पीड़ित लड़की के परिवार ने मोहल्ले में ही रहने वाले अभी नाम के एक युवक पर गोली मारने का आरोप लगाया है. परिवार वालों का आरोप है कि युवक लड़की के पीछे पिछले 1 साल से पड़ा हुआ था और उसे लगातार परेशान कर रहा था. परिजनोंन ने बताया कि वह युवक स्कूल से आते-जाते रोज उसका पीछा किया करता था.
तिगड़ी थाने में दर्ज हुआ मामला
इस मामले को लेकर तिगड़ी थाने में केस दर्ज किया गया है. दक्षिण जिले कि पुलिस ने एबीपी न्यूज को बताया कि छात्रा संगम विहार इलाके में रहती है और अपने भाई के साथ कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ती है. वीरवार दोपहर को वह अपनी मां और छोटे भाई के साथ स्कूल से लौट रही थी, उसकी मां उसे स्कूल लेने के लिए गई थी. तभी किसी ने उस पर गोली चला दी.
पुलिस ने लिया लड़की का बयान
दक्षिणी जिले की डीसीपी ने बताया है कि इस मामले में लड़की का बयान दर्ज कर लिया गया है. उसने बताया है कि वह 11वीं कक्षा में पढ़ती है और जब वह स्कूल से घर लौट रही थी तभी उसने देखा कि मोटरसाइकिल पर तीन लड़के उसका पीछा कर रहे हैं. जब वह संगम विहार के बी ब्लॉक पहुंची तो उसमें से एक लड़के ने पीछे से उस पर गोली चला दी और फिर तीनों वहां से भाग गए. लड़की ने बताया है कि उनमें से एक लड़के को वह जानती है जो कि सोशल मीडिया के जरिए उसके संपर्क में आया था.
लड़की का पड़ोसी अभी हुआ फरार
फिलहाल पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 307 बटे 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी तलाश जारी है. परिवार ने मोहल्ले में रहने वाले अभी नाम के जिस युवक पर आरोप लगाया है, वह अपने घर से फरार बताया जा रहा है. उसका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है. पुलिस अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा.
दिल्ली महिला आयोग ने भी लिया मामले में संज्ञान
वहीं, दिल्ली महिला आयोग ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल का कहना है कि एक 16 साल की लड़की को मनचला आशिक दिनदहाड़े गोली मार देता है और फरार हो जाता है, पुलिस क्या कर रही है यह कैसी गुंडागर्दी चल रही है, जबकि लड़की के पिता ने पहले ही पुलिस ने इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी. यदि पुलिस ने पहले ही एक्शन ले लिया होता, तो आज यह घटना नहीं होती. आयोग ने इस मामले में दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा है.
यह भी पढ़ें: