Delhi Murder Case: दिल्ली में यूट्यूब सिंगर की हत्या, पार्क में मिली खून से लथपथ लाश, आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही पुलिस
YouTube Singer Murdered in Delhi: मर्डर की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और मामले की जांच में जुट गई है.
![Delhi Murder Case: दिल्ली में यूट्यूब सिंगर की हत्या, पार्क में मिली खून से लथपथ लाश, आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही पुलिस YouTube Singer Vikas Murdered in Delhi, Delhi Police found Dead Body in Nangloi Railway Station Park ANN Delhi Murder Case: दिल्ली में यूट्यूब सिंगर की हत्या, पार्क में मिली खून से लथपथ लाश, आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही पुलिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/06/b9f0332e8275948386ee0da7f0d71a161683371578232623_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई थाना इलाके से एक यूट्यूबर सिंगर की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. उसकी लाश इलाके के ही पार्क में खून से लथपथ हालत में पड़ी मिली है. मर्डर की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और मामले की जांच में जुट गई है.
आखिरी बार मां से की थी फोन पर बात
मृतक यूट्यूब सिंगर की पहचान विकास (20) उर्फ आकाश के रूप में हुई है. मृतक के पिता बताते हैं कि 'शुक्रवार दोपहर विकास का जीजा (पंकज राणा) उसे अपने साथ कहीं लग गया था. खाने के समय तक जब वो नहीं लौटा तो उसकी मां ने विकास को फोन किया तो उसने कहा कि वो 10 मिनट में घर पहुंच रहा है. लेकिन कई घंटे बीतने के बाद भी वो नहीं आया. उसका फोन भी नहीं लग रहा था. फिर विकास का भाई उसकी तलाश में घर से निकला और उसने विकास की खून से लथपथ हालत में डेड बॉडी मिली. उसकी गला रेतकर हत्या की गई थी.'
जीजा पर आकर अटकी शक की सुई
विकास के भाई ने तुरंत घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. साथ ही पुलिस को भी फोन पर मर्डर की जानकारी दी. फिलहाल पुलिस ने विकास के शव को संजय गांधी अस्पताल के मॉर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है. मृतक के परिजनों ने विकास की हत्या का आरोप उसके जीजा पंकज राणा पर लगाया है. हालांकि उन्होंने बताया कि उनके बीच कोई विवाद नहीं था और किस कारण से विकास की हत्या की गई इसका भी उन्हें पता नहीं है. लेकिन जिस तरह से विकास के गले, पेट आदि पर बेरहमी से वार कर उसकी हत्या की गई है, उससे साफ जाहिर होता है कि किसी गहरी रंजिश लगती है.
रिश्तेदारों के घर छापेमारी कर रही पुलिस
नांगलोई के खुर्रम पार्क, प्रेम नगर पार्ट टू में रहने वाले विकास के परिजन मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं और पिछले 30 सालों से दिल्ली में रह रहे हैं. पांच साल पहले विकास की बहन ने पंकज राणा से लव मैरिज की थी और उनके बीच सबकुछ सामान्य था. ऐसे में क्यों पंकज ने विकास की हत्या कर दी. इसका अंदाजा विकास के परिजन नहीं लगा पा रहे हैं. चूंकि विकास को उसका जीजा पंकज राणा साथ ले गया था और उसकी हत्या के बाद से ही फरार चल रहा है. ऐसे में उन्होंने पंकज राणा पर ही हत्या करने का आरोप लगाया है. फिलहाल आरोपी जीजा फरार है और उसे पकड़ने के लिए पुलिस उसके परिजनों-रिश्तेदारों से पूछताछ कर उसके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें:- दिल्ली में केजरीवाल सरकार का पॉल्यूशन कंट्रोल पर जोर, बनाया गया समर एक्शन प्लान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)