Delhi Politics: मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर नया विवाद, बच्चों को ढाल बनाने का आरोप, स्कूल में सिसायत?
Manish Sisodia Case: दिल्ली शराब घोटाले को लेकर आप, बीजेपी और कांग्रेस के बीच जारी सियासी संग्राम पोस्टर वार में तब्दील हो गया है.
Delhi Liquor Scam: दिल्ली शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की गिरफ्तारी के सात दिन बाद भी देश की राजधानी में मचा सियासी तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसके उलट 'ईमानदार कौन' को लेकर सियासी जंग पहले से ज्यादा तेज हो गई है. इस जंग में आप (AAP) का 'आई लव यू मनीष सिसोदिया (I love manish Sisodia), कांग्रेस (Congress) की ओर से 'शराब की सेल में पटपड़गंज विधायक जेल में' और बीजेपी (BJP) का केजरीवाल (Arvind kejriwal) सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ खुलकर सड़क आने की घटना ने आग में 'घी' डालने जैसा काम किया है.
डोर टू डोर अभियान के तहत आप नेता जहां सिसोदिया को कट्टर ईमानदार साबित करने पर तुले हैं तो बीजेपी और कांग्रेस वाले सिसोदिया (Manish Sisodia) की आड़ में पूरी सरकार (Delhi government) को भ्रष्ट और जन विरोधी करार देने पर उतारू हैं. खास बात यह है कि सियासी दलों में बीच यह तकरार अब पोस्टर वार (Poster War) में तब्दील हो गया है.
फिलहाल, आप नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को ईमानदार साबित करने के लिए दिल्ली में डोर टू डोर कैंपेन की शुरुआत कर दी है. आम आदमी पार्टी के कैंपेन का नाम है आई लव यू मनीष सिसोदिया. इस अभियान के तहत आप के कार्यकर्ता स्कूलों में मनीष सिसोदिया के पोस्टर लगा रहे हैं. इस मुहिम में आप विधायक आतिशी सिंह, जैस्मीन शाह और पार्टी के विधायक काफी मुखर नजर आ रहे हैं. कल भी आप के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में कई स्थानों पर सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रचंड प्रदर्शन किया और पोस्टर लगाए. आप के प्रदर्शन की वजह से दिल्ली वालों को ट्रैफिक जाम का भी सामना करना पड़ा.
AAP के 5 समर्थकों के खिलाफ FIR
वहीं, मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आप की ओर चलाए गए "आई लव मनीष सिसोदिया" अभियान को लेकर दिल्ली के शास्त्री पार्क थाने में केस भी दर्ज कराया गया है. दिल्ली पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ केस राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के आदेश पर केस दर्ज किया है. एनसीपीसीआर ने आप की इन गतिविधियों को गैर कानूनी करार दिया है. एनसीपीसीआर ने अपने आदेश में कहा था कि एजुकेशन टास्क फोर्स के सदस्य शैलेश, राहुल तिवारी, वैभव श्रीवास्तव, तारिशी शर्मा और दिल्ली डायलॉग कमीशन के उपाध्यक्ष जैस्मिन शाह ने अपनी शक्तियों का दुरुपयोग करते हुए स्कूलों के प्रिंसिपल और शिक्षकों से यह अभियान चलवाया. इसलिए, इनके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाए.
बच्चों को बनाया जा रहा मोहरा : Manoj Tiwari
दरअसल, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने एनसीपीसीआर से की शिकायत में आरोप लगाया था कि स्कूलों के बाहर स्टॉल लगाकर बच्चों से सिसोदिया के समर्थन में पोस्टर बनवाए और लगवाए जा रहे हैं. स्कूली छात्रों का इस्तेमाल शराब घोटाले के आरोपी को बचाने के लिए किया जा रहा है. इसका बच्चों के मनोविज्ञान पर गलत असर पड़ेगा. वैसे, भी बच्चों को सियासी गतिविधियों में इस्तेमाल एनसीपीसीआर के आदेशों के खिलाफ है. बीजेपी का आरोप है कि शराब घोटाले में गिरफ्तार मनीष सिसोदिया का महिमामंडन करने और उनके पक्ष में सहानुभूति जताने के लिए स्कूली बच्चों को मोहरा बनाया जा रहा है. इससे बच्चों पर बुरा असर पड़ेगा. बीजेपी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल सरकार को घेरने के लिए अलग से एक संघर्ष समिति गठित की है. समिति का सचिव बीजेपी नेता कुलजीत सिंह चहल को बनाया गया है. चहल के नेतृत्व में सिसोदिया के खिलाफ बीजेपी का पोस्टर अभियान जारी है.
लोगों को बताएंगे AAP का सच: Anil Chaudhary
इस बीच शराब घोटाले को लेकर कांग्रेस ने भी मनीष सिसोदिया के विधानसभा क्षेत्र में लगाए पोस्टर वार छेड़ दिया है. कांग्रेस के पोस्टर में लिखा है, 'शराब की सेल में पटपड़गंज विधायक जेल में'. दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी (Delhi congress President Anil Chaudhary) का कहना है कि कांग्रेस कार्यकर्ता जेल में बंद मनीष सिसोदिया के खिलाफ हर घर के दरवाजे पर दस्तक देकर आप का सच लोगों को बताएंगे. दिल्ली कांग्रेस हर नुक्कड़ और चौराहे पर जेल में बंद मंत्रियों के पोस्टर लगाकर आम आदमी पार्टी को घेरने में जुटी है. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने गुरुवार को कहा कि इसके जरिए आम लोगों तक घोटालों का सच पहुंचाएंगे. ख्रास बात ये है कि सिसोदिया के विरोध के बहाने ही सही लंबे अरसे दिल्ली कांग्रेस का एक धड़ा सक्रिय नजर आ रहा है.
कल Sisodia ने कोर्ट को बताई थी ये बात
पोस्टर वार से अलग दिल्ली आबकारी नीति के मामले में शनिवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीबीआई के ऊपर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था. उन्होंने कोर्ट को बताया कि एजेंसी ने हर दिन कई घंटे एक ही सवाल पूछकर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया. हर रोज सुबह 8 बजे से जांच अधिकारी एक ही सवाल पूछते रहते हैं. यह एक मानसिक उत्पीड़न है. सीबीआई के पास मेरे खिलाफ मौजूद दस्तावेजों में कुछ भी नहीं है.
क्या है I love manish sisodia कैंपेन
दरअसल, 26 फरवरी को दिल्ली में घोटाले को अंजाम देने के लिए शराब नीति बदलने के आरोप का सामना कर रहे मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने आठ घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। इस समय सीबीआई की रिमांड पर हैं। 10 मार्च को उनकी जमानत पर राउज एवेन्यू कोर्ट सुनवाई करेगा। अब सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी के नेताओं ने आई लव मनीष सिसोदिया अभियान की शुरुआत की है. इसी क्रम में एक सरकारी स्कूल के गेट पर 'आई लव मनीष सिसोदिया' के पोस्टर लगा दिए गए। बीजेपी सांसद की शिकायत और एनसीपीसीआर की शिकायत पर दिल्ली पुलिस शास्त्री पार्क थाना ने मामला दर्ज किया है. मनीष सिसोदिया ने सोमवार तक के लिए सीबीआई की रिमांड में हैं. 10 मार्च को उनकी जमानत पर राउज एवेन्यू कोर्ट सुनवाई करेगा.