Holi 2022: यूपी और बिहार जाने वाले यात्रियों को होली पर नहीं होगी दिक्कत, रेलवे ने चलाई ये स्पेशल ट्रेन
उत्तर रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से पटना के लिए रेल गाड़ी संख्या 02364/02363 चलाई जा रही है.
Holi Special Trains from Delhi: होली के त्योहार को लेकर बिहार और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में त्योहार मनाने के लिए जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं. उत्तर रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से पटना के लिए रेल गाड़ी संख्या 02364/02363 चलाई जा रही है जोकि आनंद विहार टर्मिनल से 25 मार्च को रवाना होगी और दूसरी ट्रेन 28 मार्च को रात 11:30 बजे पटना के लिए रवाना होगी.
25 और 28 मार्च को होगी रवाना
रेलगाड़ी संख्या 02364 आनंद विहार टर्मिनल से पटना के लिए 25 और 28 मार्च को रवाना होगी, वही रेलगाड़ी संख्या 02363 पटना से आनंद विहार टर्मिनल के लिए 23 मार्च और 27 मार्च को रवाना होगी यह होली स्पेशल ट्रेन यात्रा के दौरान कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर स्टेशनों पर रुकेगी.
इसके साथ ही होली स्पेशल ट्रेन में बिहार के गया से दिल्ली जंक्शन के बीच भी दो ट्रेनें चलाई जा रही है, जिसमें रेलगाड़ी संख्या 02397/02398 है, जिसमें से 02398 रेलगाड़ी दिल्ली जंक्शन से गया के लिए 23 मार्च को रवाना होगी और 26 मार्च को दिल्ली जंक्शन से सुबह 08.10 बजे गया के निकलेगी जो उसी दिन रात 11 बजे वहां पंहुचेगी. और फिर वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 02397 गया से दिल्ली जं0 के लिए 22 मार्च और 25 मार्च को सुबह 7:10 बजे रवाना होगी जो रात 11:35 पर दिल्ली पहुंचेगी.
यह रेलगाड़ी गाजियाबाद, कानपुर, प्रयागराज जंक्शन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, डेहरी ऑन सोन स्टेशनों पर रुकेगी. इसके साथ ही रेलगाड़ी संख्या 05557/05558 मुजफ्फरपुर वलसाड के चलाई जा रही है, 22 और 29 मार्च को रेलगाड़ी संख्या 05557 मुजफ्फरपुर से वलसाड के लिए रात 8:10 पर रवाना होगी जो तीसरे दिन सुबह 11:30 बजे वलसाड पहुंचेगी. इसके बाद वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 05558 25 मार्च और 1 अप्रैल को वलसाड से सुबह 6:45 पर प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 7:00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.
इस दौरान ये रेलगाड़ी रास्ते में हाज़ीपुर, छपरा, मऊ, आजमगढ, अयोध्या छावनी, लखनऊ, कानपुर, इटावा, शमशाबाद टाऊन, आगरा छावनी, बयाना, गंगापुर सिटी, सवाईमाधोपुर, कोटा, नागदा, रतलाम, गोधरा, बडोदरा, भरूच और सूरत स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
यह भी पढ़ें:
Delhi News: अरविंद केजरीवाल जल्द करेंगे तेलंगाना का दौरा, सभी सीटों पर AAP करेगी पदयात्रा
Delhi News: दिल्ली में आया दो करोड़ का पानी बिल, अब सोसाइटी और जल बोर्ड में हुआ ये विवाद