दिल्ली, एबीपी गंगा। दिल्ली पुलिस ने शु्क्रवार को आतंकी घटना की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया. पुलिस की स्पेशल सेल ने धौलाकुआं से एक आतंकी को गिरफ्तार किया है. आतंकी के पास से विस्फोटक बरामद हुआ है. वहीं, आतंकी के दो साथी भागने में कामयाब हो गए.


गिरफ्तार आतंकी की पहचान अब्दुल युसुफ के रूप में हुई है. उसके पास पिस्टल और दो आईईडी बरामद हुई हैं. वह उत्तर प्रदेश के बलरामपुर का रहने वाला है. पता चला है कि वह लखनऊ में भी काफी दिन तक रहा है. माना जा रहा है कि आतंकी का संबंध इस्लामिक स्टेट्स ऑफ सीरिया एंड इराक (आइएसआइएस) से है. वह इस आतंकी संगठन का ऑपरेटिव है.


साथियों की तलाश जारी
पकड़े गए आतंकी को ध्यान में रखते हुए उसके साथियों की भी तलाश तेज हो गई. जानकारी के मुताबिक इसके लिए बलरामपुर के अलावा लखनऊ में भी छापेमारी की जा रही है. तलाशी अभियान में दिल्ली पुलिस के अलावा यूपी एटीएस की टीम भी है.


दिल्ली में सुरक्षा कड़ी
वहीं, आतंकी पकड़े के बाद सर्च ऑपरेशन आज शनिवार को भी जारी है. सुरक्षा को देखते हुए दिल्ली बॉर्डर पर विशेष चेकिंग की जा रही है. इनमें चौपहिया वाहनों की चेकिंग विशेष तौर पर की जा रही है.


नोएडा में भी बढ़ी सुरक्षा
वहीं, दिल्ली में आतंकी पकड़े जाने के बाद नोएडा पुलिस भी अलर्ट हो गई है. शनिवार सुबह से ही नोएडा के अलावा गाजियाबाद बॉर्डर पर भी पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है. दिल्ली से नोएडा की ओर आने वाली सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही है. चेकिंग के बाद ही नोएडा की सीमा में एंट्री दी जा रही है।


रूटीन चेकिंग बंद, सिर्फ वीकेंड पर होगी चेकिंग
वहीं, दिल्ली-बॉर्डर पर अब सिर्फ साप्ताहिक लॉकडाउन के दौरान ही चेकिंग की जाएगी. इससे पहले दिल्ली से नोएडा आने वाले वाहनों की हर रोज चेकिंग की जा रही थी. लेकिन इस चेकिंग के चलते बॉर्डर पर जाम की स्थिति बनती थी. जिसके चलते अब इस चेकिंग को बंद कर दिया गया है. अब केवल साप्ताहिक लॉकडाउन यानि वीकेंड पर ही चेकिंग होगी.


ये भी पढ़ेंः


भारी हंगामे के बीच पारित हुआ कमजोर सवर्णों को नौकरी में आरक्षण बिल, अखिलेश बोले- बहुमत का अपमान है


बहराइचः नेपाल से छोड़े गए पानी ने मचाई तबाही, एक दर्जन गांव प्रभावित, घाघरा नदी भी खतरे के निशान से ऊपर