Corona Cases Decline: कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर में अब देश के कई राज्यों में मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है, वहीं कई राज्यों में मामलों के बढ़ने की रफ्तार धीमी हो गई है. हालांकि देश के कई बड़े राज्यों में पिछले हफ्ते में मौत के आंकड़ों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. पिछले हफ्ते की बात करें तो सबसे तेज गिरावट देश की राजधानी दिल्ली में देखने को मिली जहां 17 से 23 जनवरी के बीच दिल्ली में 81741 मामले दर्ज किए गए जबकि इसके पिछले हफ्ते में दिल्ली में 1,60,240 कोरोना के मामले दर्ज किए गए थे. झारखंड की बात करें तो पिछले हफ्ते में 83% कोरोना के मामले कम मिले, वहीं चंडीगढ़ में भी 14% कम मामले दर्ज किए गए. बात करें छत्तीसगढ़ की तो वहां पिछले हफ्ते 1% कम मामले दर्ज किए गए.
मौत के मामले हुई बढ़ोतरी
देश के कुछ ऐसे राज्य हैं जहां कोरोना के मामलों में 17 से 23 जनवरी के बीच उसके पिछले हफ्ते के मुकाबले थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिसमें महाराष्ट्र में 2.6% की और पंजाब में 14% की बढ़ोतरी दर्ज की गई. वहीं मध्य प्रदेश में अचानक 53 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है. वहीं इसी बीते हफ्ते में राज्य में हुई मौतों की बात करें तो महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 307, दिल्ली में 257 और पंजाब में 195 मौतें हुईं.
फिलहाल देश में कोरोना के मामले
देश में ताजा कोरोना मामलों की बात करें तो इसमें काफी कमी आई है. आज पूरे देश में कोरोना संक्रमण के 2,55,874 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के 439 मामले सामने आए. इनमें से महाराष्ट्र में मौत के 44 मामले शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: