Omicron Update: ओमिक्रोन के मामलों में दिल्ली टॉप पर, यहां जानें राजस्थान, यूपी, एमपी सहित हरियाणा और चंडीगढ़ का हाल
देश में कोरोना के खतरे के बीच ओमिक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली तो कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले में सबसे आगे हैं.चलिए जानते हैं यूपी, राजस्थान समेत अन्य राज्यों का क्या हाल है.
Omicron Update: देश में कोरोना के साथ ही ओमिक्रोन के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना का नया स्वरूप ओमिक्रोन तो 21 राज्यों में पांव पसार चुका है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो देश में ओमिक्रोन के 128 नए मरीज सामने आए हैं. इसी के साथ देश में ओमिक्रोन के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 781 हो गई है. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली नए वैरिएंट के मामलों में सबसे आगे हैं. चलिए जानते हैं दिल्ली, यूपी, बिहार, चंड़ीगढ़, राजस्थान में ओमिक्रोन की क्या स्थिति है.
दिल्ली, यूपी, बिहार, चंड़ीगढ़, राजस्थान में ओमिक्रोन के कुल मामले
- दिल्ली- 238 मामले, 57 रिकवर हुए
- राजस्थान- 46 ओमिक्रन के मामले, 30 ठीक हुए
- हरियाणा- 12 ओमिक्रन के मामले, 2 ठीक हुए
- मध्य प्रदेश- 9 ओमिक्रन के मामले, 07 ठीक हुए
- उत्तराखंड- 4 ओमिक्रन के मामले, मरीजों का इलाज जारी है
- चंडीगढ़- 03 ओमिक्रन के मामले, 02 ठीक हुए
- उत्तर प्रदेश- 02 ओमिक्रन के मामले, 02 ठीक हुए
- जम्मू और कश्मीर- 03 ओमिक्रन के मामले, 03 ठीक हुए
781 Omicron cases in India so far. 9,195 new COVID19 cases reported in the last 24 hours, active caseload at 77,002 pic.twitter.com/T856yGqZ0k
— ANI (@ANI) December 29, 2021
ओमिक्रोन के बीच देश में कोरोना के मामले भी बढ़ रहे हैं
वहीं ओमिक्रोन के खतरे के बीच कोरोना के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 9 हजार 195 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि पिछले 24 घंटों में 7 हजार 347 मरीज ठीक भी हुए हैं. जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 42 लाख 51 हजार 292 हो गई है.
ये भी पढ़ें