Omicron Update: देश में कोरोना के साथ ही ओमिक्रोन के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना का नया स्वरूप ओमिक्रोन तो 21 राज्यों में पांव पसार चुका है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो देश में ओमिक्रोन के 128 नए मरीज सामने आए हैं. इसी के साथ देश में ओमिक्रोन के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 781 हो गई है. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली नए वैरिएंट के मामलों में सबसे आगे हैं. चलिए जानते हैं दिल्ली, यूपी, बिहार, चंड़ीगढ़, राजस्थान में ओमिक्रोन की क्या स्थिति है.


दिल्ली, यूपी, बिहार, चंड़ीगढ़, राजस्थान में ओमिक्रोन के कुल मामले




    • दिल्ली- 238 मामले, 57 रिकवर हुए

    • राजस्थान- 46 ओमिक्रन के मामले, 30 ठीक हुए

    • हरियाणा- 12 ओमिक्रन के मामले, 2 ठीक हुए

    • मध्य प्रदेश- 9 ओमिक्रन के मामले, 07 ठीक हुए

    • उत्तराखंड- 4 ओमिक्रन के मामले, मरीजों का इलाज जारी है

    • चंडीगढ़- 03 ओमिक्रन के मामले, 02 ठीक हुए

    • उत्तर प्रदेश- 02 ओमिक्रन के मामले, 02 ठीक हुए

    • जम्मू और कश्मीर- 03 ओमिक्रन के मामले, 03 ठीक हुए







ओमिक्रोन के बीच देश में कोरोना के मामले भी बढ़ रहे हैं


वहीं ओमिक्रोन के खतरे के बीच कोरोना के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 9 हजार 195 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि पिछले 24 घंटों में 7 हजार 347 मरीज ठीक भी हुए हैं. जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 42 लाख 51 हजार 292 हो गई है.


ये भी पढ़ें


NCERT New Textbooks: महामारी के बीच स्टूडेंट्स के बोझ को कम करने के लिए NCERT ने उठाया यह कदम, जानें क्या है योजना


Delhi-NCR Weather and Pollution Report: दिल्ली-एनसीआर में आज अलग-अलग दिखेगा मौसम का अंदाज, जहरीली हवा एक समान