Corona Vaccination: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए एक बार फिर केंद्र सरकार द्वारा भारत में तेजी से वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलाया जा रहा है. 16 जनवरी 2021 से शुरू हुए इस अभियान के तहत अब तक देश की 50 फीसदी से ज्यादा आबादी का टीकाकरण किया जा चुका है. पिछले दिनों प्रधानमंत्री मोदी ने भी ये बात कही थी कि देश की 50 प्रतिशत आबादी पूरी तरह से वैक्सीनेटेड हो चुकी है. चलिए आज यहां जानते हैं दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान समेत मध्य प्रदेश, पंजाब और जम्मू कश्मीर में कितने लोग कोरोना के खिलाफ फुली वैक्सीनेटेड हो चुके हैं.
दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, राजस्थान सहित देश के बड़े राज्यों में फुली वैक्सीनेटेड लोगों की संख्या
दिल्ली- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी युद्धस्तर पर कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलाया जा रहा है. यहां अब तक कुल 2 करोड़ 42 लाख 74 हजार 645 लोगों का टीकाकरण किया गया है. इनमें वैक्सीन की दोनों डोज लेने वाले या यूं कहिए फुली वैक्सीनेटेड लोगों की संख्या 98 लाख 9 सौ 52 है.
उत्तर प्रदेश- देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 17 करोड़ 87 लाख 95 हजार 174 लोगों का टीकाकरण हुआ है. इनमें फुली वैक्सीनेटेड लोगों की संख्या 5 करोड़ 97 लाख 35 हजार 4 सौ 24 है.
मध्य प्रदेश- एमपी में अब तक कुल 9 करोड़ 47 लाख 70 हजार 242 लोगों ने कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन ली है. इनमें दोनों डोज लेने वालों की संख्या 4 करोड़ 30 लाख 84 हजार 55 है.
बिहार- राज्य में अब तक कुल 8 करोड़ 99 लाख 95 हजार 273 लोगों का कोरोना के खिलाफ टीकाकरण किया गया है. इनमें फुली वैक्सीनेटेड लोगों की संख्या 3 करोड़ 39 लाख 49 हजार 740 है.
राजस्थान- अशोक गहलोत की सरकार वाले राज्य राजस्थान में अब तक कुल 7 करोड़ 47 लाख 61 हजार 89 लोगों को वैक्सीन दी गई है. इनमें दोनों डोज ले चुके लोगों की संख्या 2 करोड़ 99 लाख 83 हजार 375 है
पंजाब- इस राज्य में अब तक कुल 2 करोड़ 52 लाख 97 हजार 990 लोगों का टीकाकरण किया गया है. इनमें फुली वैक्सीनेटेड लोगों की संख्या 84 हजार 87 लाख 842 है.
झारखंड- झारखंड में अब तक कुल 2 करोड़ 66 लाख 390 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है. इनमें दोनों डोज ले चुके लोगों की संख्या 92 लाख 49 हजार 614 है.
छत्तीसगढ़- राज्य में कोरोना संक्रमण के खिलाफ वैक्सीनेशन कराने वालों लोगों की संख्या 2 करोड़ 80 लाख 65 हजार 763 है. इनमें से 1 करोड़ 8 लाख 7 हजार 400 लोगों का पूरी तरह टीकाकरण हो चुका है.
जम्मू और कश्मीर- जम्मू कश्मीर में अब तक 1 करोड़ 73 लाख 18 हजार 159 लोगों का टीकाकरण किया गया है. इनमें दोनों डोज लेने वालों की संख्या 76 लाख 74 हजार 486 है.
ये भी पढ़ें
Delhi Weather Update: दिल्ली में पड़ रही है कड़ाके की ठंड, न्यूनतम तापमान 8 डिग्री के नीचे पहुंचा