Omicron Update: कोरोना के खतरे के बीच देश में नए वैरिएंट के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. देश के 19 राज्यों में अब तक ओमिक्रोन से 578 लोग संक्रमित पाए गए हैं. इसी के साथ कोरोना की तीसरी लहर की आशंका बढ़ गई है. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 27 दिसंबर यानी आज जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत के 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 578 ओमिक्रोन को मामले दर्ज किए गए हैं और इनमें से 151 लोग स्वस्थ भी हो गए हैं. बता दें कि राष्ट्रीय राजधान दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. चलिए यहां जानते हैं दिल्ली समेत, यूपी, राजस्थान, चंडीगढ़ में ओमिक्रोन की क्या स्थिति है.


देश में ओमिक्रोन वैरिएंट की स्थिति



  • कुल मामले- 578

  • ठीक हुए-151

  •  प्रभावित राज्य-19


दिल्ली, यूपी, राजस्थान, चंडीगढ़ में ओमिक्रोन के मामले



  • दिल्ली – 142 ओमिक्रोन के मामले दर्ज किए गए, 23 हुए रिकवर

  • राजस्थान- 43 ओमिक्रोन के मामले दर्ज किए गए, 30 हुए रिकवर

  • मध्य प्रदेश- 9 ओमिक्रोन के मामले दर्ज किए गए, 7 हुए रिकवर

  • हरियाणा- 4 ओमिक्रोन के मामले दर्ज किए गए, 2 हुए रिकवर

  • चंड़ीगढ़- 3 ओमिक्रोन के मामले दर्ज किए गए, 2 हुए रिकवर

  • जम्मू और कश्मीर- 3 ओमिक्रोन के मामले दर्ज किए गए, 3 हुए रिकवर

  • उत्तर प्रदेश- 2 ओमिक्रोन के मामले दर्ज किए गए, 2 हुए रिकवर

  • हिमाचल प्रदेश- 1 ओमिक्रोन का मामले दर्ज, 1 हुआ रिकवर

  • उत्तराखंड- 1 ओमिक्रोन का मामले दर्ज, फिलहाल इलाज जारी है


दिल्ली में आज से लागू होगा नाइट कर्फ्यू


ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच राजधानी दिल्ली में आज  रात 11:00 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया जाएगा. तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनज़र दिल्ली सरकार ने ये फ़ैसला लिया है. चिंता की बात ये है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वाका जारी किए गए ओमिक्रोन के नए आंकड़ों में दिल्ली 142 मामलों के साथ पहले पायदान पर है. हालांकि राष्ट्रीय राजधानी में 23 लोगों ने इस नए वैरिएंट को मात भी दी है.


ये भी पढ़ें


Bihar Politics: ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे! यूपी चुनाव में दिखेगी BJP-JDU की ‘जोड़ी’, क्या योगी के लिए प्रचार करेंगे CM नीतीश?


Bihar Weather Today: प्रदेश में हल्की बारिश के आसार, दो दिनों के बाद बदल सकता है मिजाज, जानें कैसा रहेगा आज का तापमान