E-Challan: क्या आपको पता है यूपी, बिहार, पंजाब समेत किन-किन राज्यों में E Challan सुविधा लागू है ? एक क्लिक में यहां जानें
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों का कई राज्यों में ई चालान के जरिए चालान काटा जाता है. फिलहाल देश के 15 राज्यों में इस सिस्टम के जरिए चालान काटे जा रहे हैं.
E-Challan: अक्सर लोग नशे में या तेज स्पीड में गाड़ी चलाते हैं. कई बार कुछ वाहन सवार यातायात नियमों (Traffic Rules) का भी उल्लंघन करते हैं जिससे दुर्घटना (Accident) होने की संभावना ज्यादा रहती है. ऐसे में इन लोगों की नकेल कसने के लिए सरकार ने इंटीग्रेटेड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी बेस्ड सिस्टम या ई-चालान सिस्टम (E-Challan System) शुरू किया था. वर्तमान में देश के 15 राज्यों में ई-चालान (E-Challan) सिस्टम से चालान काटे जाते हैं.
किन राज्यों में ई-चालान सिस्टम से काटे जाते हैं चालान ?
देश के जिन 15 राज्यों में इंटीग्रेटेड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी बेस्ड सिस्टम या ई-चालान सिस्टम (E-Challan System) के जरिए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान काटे जाते हैं उनमें बिहार, चंडीगढ़, दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और पंजाब भी शामिल हैं.
कैसे कटता है ई-चालान
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 2019 में राज्यसभा में बताया था कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ई-चालान सिस्टम शुरू किया गया है. इस सिस्टम के तहत ट्रैफिक पुलिसकर्मी और ट्रांसपोर्ट विभाग की टीमें एंड्रॉयड बेस्ड मोबाइल एप और वेब एप्लीकेशन के जरिए ई-चालान भेजती हैं. इस सिस्टम के चलते जुर्माना राशि सीधे संबंधित अथॉरिटी तक पहुंच जाती है.
कैसे चेक करें चालान कटा है या नहीं?
वाहन मालिक ऑनलाइन पोर्टल https://echallan.parivahan.gov.in पर जा सकते हैं और जांच सकते हैं कि उनके वाहन से संबंधित चालान जारी किया गया है या नहीं. इसके लिए वेबसाइट पर जाकर चेक चालान स्टेट्स पर क्लिक करना होगा. इसके बाद स्क्रीन पर चालान नंबर, वाहन नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस नंबर के ऑप्शन नजर आएंगे. यहां पर वाहन नंबर के ऑप्शन पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी भरें. इसके बाद Get Detail पर क्लिक कर दें. अगर आपका चालान कटा है तो उसकी जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगा. यदि नहीं कटा है तो भी पता चल जाएगा.
बता दें कि वाहन और सारथी डाटाबेस के जरिए देश के सभी लोकल ट्रांसपोर्ट ऑफिसों (RTO) को इससे लिंक किया गया है. इस सिस्टम में यातायात पुलिसकर्मी नियम तोड़ने वालों की हिस्ट्री एक क्लिक में जान सकते हैं.
कैसे ऑनलाइन भरें चालान?
- सबसे पहले https://echallan.parivahan.gov.in पर जाएं
- चालान से जुड़ी जरूरी जानकारी व कैप्चा भरें.
- Get Detail पर क्लिक करें.नए पेज ओपन होगा इस पर आपके चालान की जानकारी खुल जाएगी.
- इसके लिए चालान का ऑनलाइन भुगतान करने के लिए विकल्प मिलेगा
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद भुगतान से जुड़ी जानकारी भरें और कंफर्म कर दें.
- आपका चालान भर जाएगा.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)