Corona Booster Dose: देश में कोरोना संक्रमण के मामले हर दिन दोगुनी तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में वैक्सीनेशन अभियान भी और तेज कर दिया गया है. वहीं 10 जनवरी यानी आज से दिल्ली, यूपी, एमपी, राजस्थान समेत देश के तमाम राज्यों में बूस्टर डोज लगनी भी शुरू हो रही है. बता दें कि कोरोना संक्रमण के खिलाफ प्रिकॉशन डोज हेल्थ वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल व उससे ज्यादा उम्र के लोगों को जो गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं, उन्हें लगाई जा रही है.
दिल्ली में बड़ी संख्या में बूस्टर डोज लगवाने पहुंच रहे लोग
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल व उससे ज्यादा उम्र के बुजुर्ग जो गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं उन्हें बूस्टर डोज लगाई जानी शुरू हो गई है. वहीं प्रिकॉशन डोज लेने पहुंच रहे लोगों का कहना है कि "हमें अच्छा लग रहा है. इसका कोई साइड-इफेक्ट नहीं है, सभी को इसका सेवन करना चाहिए."
इन्हें लगाई जाएगी बूस्टर डोज
बता दें कि सोमवार यानी आज से 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग बूस्टर डोज लगवा सकेंगे. इनके अलावा हेल्थ केयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी बूस्टर डोज लगाई जानी है. देश में हेल्थ केयर वर्कर्स की संख्या तकरीबन 1 करोड़ है, जिसमें डॉक्टर, नर्स, हॉस्पिटल स्टाफ, आशा वर्कर्स, आंगनबाड़ी वर्कर्स शामिल हैं. वहीं फ्रंटलाइन वर्कर्स की संख्या 2 करोड़ है. इसमें पुलिसकर्मी, केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवान, सेना के जवान, होम गार्ड, सिविल डिफेंस संगठन, डिजास्टर मैनेजमेंट वॉलिंटियर्स, नगर निकाय कर्मी शामिल हैं.
बूस्टर डोज के लिए नया रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं है
बता दें कि बूस्टर डोज के लिए शनिवार शाम से रजिस्टेशन प्रक्रिया भी कोविन पोर्टल पर शुरू कर दी गई थी. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये भी क्लियर किया था कि प्रिकॉशन डोज लेने वालों को नए रजिस्ट्रेशन कराने की कोई जररूत नहीं होगी वे सीधे अपॉइंटमेंट ले सकते हैं और अपने नजदीक के सेंटर पर जाकर टीका लगवा सकते हैं.
बूस्टर डोज इस आधार पर दी जाएगी
बता दें कि कोविड-19 टीके की बूस्टर डोज पहली दो तरह की खुराक की तरह ही होगी. ध्यान दें कि जिन लोगों को पहली दो खुराक कोविशील्ड दी गई थी उन्हें इसी की प्रिकॉशन डोज भी दी जाएगी. वहीं जिन लोगों को पहले दो टीके कोवैक्सीन के लग चुके हैं उन्हें बूस्टर डोज भी कोवैक्सीन ही दी जाएगी. वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइंस के मुताबिक बूस्टर डोज दूसरी खुराक दिए जाने की तारीख से 9 महीने यानी 39 सप्ताह पूरे होने के आधार पर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें
Corona in Delhi: कोरोना ने ढाया दिल्ली पुलिस पर कहर, ACP, PRO समेत 300 पुलिसकर्मी आए चपेट में