Delhi Weather: मकर संक्रांति पर कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम? अगले 2 दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी
14 January Delhi Weather: मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के साथ अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
Delhi Weather Today: दिल्ली में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है. आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम और आसपास के मध्य भारत पर एक्टिव होगा, जिसका असर दिल्ली एनसीआर पर भी पड़ेगा. इससे यहां 15 जनवरी को हल्की बारिश हो सकती है. वहीं मौसम विभाग ने आज मंगलवार व बुधवार दो दिन के लिए यलो अलर्ट जारी किया है.
दोनों दिन दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में घना कोहरा और कुछ इलाकों में बेहद घना कोहरा हो सकता है. वहीं गुरुवार को भी बहुत हल्की बारिश होने की संभावना है, जबकि 17 से 19 जनवरी के बीच मध्यम कोहरा रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान 19 से 20 डिग्री और न्यूनतम 6 से 9 डिग्री तक रह सकता है. इसके बाद मौसम साफ रहने का अनुमान है.
आज कितना रहेगा न्यूनतम तापमान?
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. दिल्ली में मंगलवार की सुबह को हवा की गुणवत्ता एक्यूआई 285 दर्ज किया गया.
दिल्ली में AQI का स्तर?
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार मंगलवार को दिल्ली में प्रदूषण के स्तर बढ़ सकता है. इस वजह से मंगलवार से गुरुवार तक दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में रह सकती है. 0 और 50 के बीच एक AQI को 'अच्छा', 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'बहुत खराब' और 401-500 को 'गंभीर' माना जाता है.
ग्रैप-3 बैन खत्म
बता दें अनुकूल मौसम संबंधी परिस्थितियों के कारण वायु प्रदूषण के स्तर में गिरावट के बीच दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता पर केंद्र के आयोग ने रविवार को क्रमिक प्रतिक्रिया कार्य योजना के तहत स्टेज-3 प्रतिबंधों को हटा दिया. सर्दियों के दौरान, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में जीआरएपी के तहत प्रतिबंध लागू होते हैं, जो वायु गुणवत्ता को चार चरणों में वर्गीकृत करता है - चरण-1 (खराब, एक्यूआई 201-300), चरण-2 (बहुत खराब, एक्यूआई 301-400), चरण-3 (गंभीर, एक्यूआई 401-450), और चरण-4 (अति गंभीर, एक्यूआई 450 से ऊपर).
ये भी पढ़ें- Delhi Election: सीलमपुर में राहुल गांधी की सभा में संदीप दीक्षित बोले, 'रोता हुआ CM चाहिए तो...'