मसूरी: मसूरी में खाद्य आपूर्ति विभाग के द्वारा एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना के तहत मसूरी नगर पालिका सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि मसूरी विधायक गणेश जोशी और पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता द्वारा लोगों को डिजिटल राशन कार्ड वितरित किए गए. मसूरी विधायक गणेश जोशी ने लोगों से सरकार द्वारा राशन वितरण को लेकर जानकारी ली. वहीं, खाद्य पूर्ति विभाग के अधिकारियों को लोगों को राशन वितरण में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसको लेकर निर्देश दिये गए.


इस कार्ड से देश के किसी हिस्से में मिले सकेगा राशन


पत्रकारों से बात करते हुए गणेश जोशी ने कहा कि, सरकार द्वारा राशन में हो रहे भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना की शुरुआत की है. इसके तहत राशन कार्ड धारी को देश में कहीं भी राशन उपलब्ध हो पाएगा. वहीं, राशन को लेकर हो रही कालाबाजारी भी खत्म हो सकेगी. उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वन नेशन वन राशन कार्ड योजना को शुरुआत करने का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि. केंद्र और राज्य की सरकार लगातार गरीब और आमजन को बेहतर सुविधाएं दिए जाने को लेकर काम कर रही है. इसको लेकर आयुष्मान कार्ड के तहत 5 लाख रूपये तक के इलाज को निशुल्क किया जा रहा है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि मई माह से पूर्व अपने बिजली के बिल भी जमा कर दें, जिससे उनको सर चार्ज में छूट मिलेगी.


सभी को मिलेगी ये सुविधा


मसूरी पूर्ति अधिकारी विवेक शाह द्वारा लोगों को वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. उन्होने बताया कि, एक देश एक राशन कार्ड योजना को सरकार ने कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान आरंभ किया था. इस योजना के अंतर्गत अब देश का कोई भी नागरिक देश की किसी भी राज्य की फेयर प्राइस शॉप से राशन खरीद सकेगा. वन नेशन वन राशन कार्ड का लाभ राशन कार्ड रखने वाले सभी नागरिकों को प्रदान किया जायेगा.


माल रोड को बेहतर बनाने की तैयारी 


वहीं, दूसरी ओर मसूरी नगर पालिका अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती द्वारा गुरुवार की देर शाम को मसूरी माल रोड पर प्रतिबंधित समय पर चल रहे वाहनों और सड़क किनारे पार्क हुई गाड़ी की चेकिंग की गई है. माल रोड पर तैनात नगर पालिका के कर्मचारियों के साथ बैरियर पर तैनात कर्मचारियों को किसी भी हाल में प्रतिबंधित समय पर माल रोड पर वाहनों को ना जाने के निर्देश दिए. पत्रकारों से वार्ता करते हुए आशुतोष सती ने कहा कि माल रोड को व्यवस्थित करने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं. इसको लेकर ठोस कार्ययोजना बनाई जा रही है, जिससे कि आने वाले पर्यटन सीजन में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो.


ऑनलाइन किया जाएंगे बैरियर


पर्यटन सीजन में माल रोड को प्रतिबंधित समय पर इमरजेंसी वाहनों को छोड़कर सभी वाहनों के लिए प्रतिबंधित रहता है, जिसको सख्ती से लागू किया जायेगा. उन्होंने कहा कि दोनों मालरोड के बैरीयरों को कंप्यूटराइज्ड के साथ ऑनलाइन करने की भी योजना है, जिसको लेकर कार्य किया जा रहा है. बैरीयर को कंप्यूटराइज्ड के साथ ऑनलाइन करने के बाद बैरियरों पर लगने वाले जाम से निजात मिल सके. वह बेवजह माल रोड पर वाहनों की आवाजाही भी पर भी रोक लगेगी. उन्होंने कहा कि पालिका प्रशासन मसूरी माल रोड को शिमला माल रोड की तर्ज पर विकसित करने पर विचार कर रहा है. जिससे कि, माल रोड स्वच्छ और सुंदर और वाहन फ्री हो सके. उन्होंने स्थानीय लोगों से भी पालिका प्रशासन का मालरोड को व्यवस्थित करने के लिये सहयोग करने का आग्रह किया.


ये भी पढ़ें.


सरकारी योजनाओं के लाभ से कोसों दूर है गाजीपुर का ये परिवार, प्रधान से लेकर अफसर तक बेपरवाह