कुशीनगर: उत्तर प्रदेश में एंटी करप्शन की टीम ने विकास भवन कार्यालय से जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को 60 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने एक मदरसे की जांच में गैरहाजिर मिले मौलवियों से उनके खिलाफ कार्रवाई न करने के नाम पर पैसा मांगा था.


कई बार अनुनय विनय करने के बाद भी जब जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नहीं माने तो उन लोगों ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन से कर दी. एंटी करप्शन की टीम ने अधिकारी को 60 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा और उसे कोतवाली पडरौना में दाखिल कर के अपने साथ लेते गए. बता दें कि एंटी करप्शन के इंस्पेक्टर राजकुमार यादव ने घूस के 60 हजार रुपये के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है.

6 टीचर्स मिले थे एब्सेंट 

इससे पहले कुशीनगर जनपद के कोहरगड्डी मदरसे की जांच करने गए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी देवेंद्र राम को 6 टीचर्स  एब्सेंट मिले थे. इन एब्सेंट टीचर्स को उनका वेतन काटने और वेतन वृद्धि रोकने के नाम पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के जरिए प्रति टीचर 10 हजार रुपये की मांग की गई थी. इसकी शिकायत एक टीचर ने एंटी करप्शन की टीम से कर दी.

दोषी को दी जाएगी कड़ी सजा 

परमिशन लेने के बाद एंटी करप्शन की टीम ने आज विकास भवन स्थित जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के ऑफिस में छापा डालकर 60 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों पकड़ लिया. शिकायतकर्ता इश्तेयाक अली ने थक कर एंटी करप्शन में इसकी शिकायत की थी. एंटी करप्शन की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि दोषी को माफ नहीं किया जाएगा और कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.

इसे भी पढ़ेंः-
मुंबई हमले के मास्टरमाइंड जकीउर की गिरफ्तारी का अमेरिका ने किया स्वागत, 26/11 का दोषी करार देने की कही बात


अमेरिकी रिपोर्ट का दावा- ओबामा प्रशासन ने जानबूझकर अल-कायदा से जुड़े संगठन को फंडिंग दी