दीवाली पर बहुत से लोग रंगोली बनाते हैं. अपनी तरफ से हर कोई सारी कोशिशें करता है ताकि बेस्ट रिजल्ट्स ही सामने आएं और उनकी रंगोली सबसे अलग बने. हम आपके लिए लाए हैं कुछ टिप्स जिनकी मदद से आप अपनी रंगोली को और खूबसूरत बना सकते हैं. दिये से लेकर झांझर और पूजा की थाली के इस्तेमाल से रंगोली को और खूबसूरत बनाया जा सकता है.


फूलों के साथ रंगों का करें मेल –


फूलों की रंगोली बना रहे हैं तो साथ में कुछ जगहों पर रंगों का इस्तेमाल करें. दोनों के कांबिनेशन से रंगोली बहुत सुंदर दिखती है. कई बार फूलों के रंग मन-माफिक नहीं मिलते ऐसे में कुछ कॉलम्स में रंग भर सकते हैं. अगर चाहें तो इस काम के लिए चावल के दानों का प्रयोग भी कर सकती हैं.




दिये जलाएं और झांझर रखें –


रंगोली बनाने के बाद बीच-बीच में दिये जरूर रखें. चाहें तो रंगोली ऐस डिजाइन करें कि दियों के लिए अलग से जगह बनाएं. रात में जब रंगोली पर दिये जला दिए जाते हैं तो रंगोली और खूबूसूरत दिखती है.




बीच में झांझर या लाइटनिंग लैंप या कलश भी रख सकते हैं. बीच में बड़ा पीस रखने के बाद आसपास छोटे दियों या कैंडल से रंगोली सजाएं. दियों को और सुंदर दिखाने के लिए उनमें एक की जगह चार बाती डाली जा सकती हैं. झांझर के बीच में दिया जलाने से छनकर जो रोशनी बाहर आती है उससे रंगोली और अच्छी लगती है.


बीच में रखें पूजा की थाली और फूलों से बनाएं पैटर्न –


रंगोली के साथ एक्सपेरिमेंट करें और गोल या चौकोर रंगोली के साथ ही दीवार के कॉर्नर या किनारों पर भी रंगोली बना सकते हैं.


बीच में पूजा की छोटी सी सीप या मोती से सजी थाली रखकर उसके आसपास डिजाइन बनाएं और फिर बीच में दिया जलाएं. आप रंगोली के लिए रंगे चावलों का इस्तेमाल भी कहीं-कहीं कर सकती हैं. अगर डिजाइन बनाने में समस्या हो तो पहले पेन से आकार बना लें और फिर बीच में रंग भरें.




यह भी पढ़ें:


Bhojpuri Diwali Songs: इन स्पेशल गानों के साथ मनाएं अपनी दीवाली और भी धमाकेदार, यहां देखें खेसारी लास से लेकर खुशबू उत्तम के गानों की लिस्ट 


इस दीवाली पर इन भोजपुरी एक्ट्रेसेस से लें इंस्पिरेशन और दिखें कुछ खास, देखें अभिनेत्रियों का फेस्टिव लुक