दिवाली का त्योहार आज पूरे देश में धूम-धाम से मनाया जाएगा. राजधानी दिल्ली में भी अयोध्या की तर्ज पर राम मंदिर बनाया जा रहा है, जहां मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) अपने परिवार संग पूजा करेंगे. माना जा रहा है यहां दिल्ली सरकार के कई मंत्री अपने परिवार के साथ पूजा अर्चना करेंगे. सीएम अरविंद केजरीवाल ने सभी से शाम सात बजे से पूजा में शामिल रहने का आह्वान किया है. 


बन रहा अयोध्या जैसा राम मंदिर
दरअसल दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है, जो कि अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की प्रतिकृति होगा. अधिकारियों के मुताबिक मंदिर की प्रतिकृति सरकार की ‘दिल्ली की दिवाली’ उत्सव के तहत बनाई जा रही है. उन्होंने बताया कि मंदिर की प्रतिकृति मंच का हिस्सा होगी जहां पर मुख्यमंत्री पूजा करेंगे.


होगा पूजा का लाइव टेलीकास्ट
सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ दिल्ली सरकार के साथ सभी मंत्री भी मौजूद रहेंगे. अधिकारियों ने बताया कि दिवाली पूजा का लाइव टेलीकास्ट भी किया जाएगा. बतादें कि  पिछले साल केजरीवाल ने अक्षरधाम मंदिर में दिवाली पूजा की थी. सीएम अरविंद केजरीवाल ने सभी से शाम सात बजे से पूजा में शामिल होने का आह्वान किया है.


पटाखे न जलाने की अपील की
गौरतलब है कि दिवाली के मौके पर दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने जनता से पटाखे ना जलाने और परिवार के साथ मिलकर त्यौहार मनाने की अपील की है. पार्टी की प्रवक्ता आतिशी मार्लेना ने कहा है कि दिल्लीवासी भले ही पटाखे ना जला पाएं लेकिन सभी एक साथ मिलकर त्योहार जरूर मनाएं.  


ये भी पढ़ें


PM Modi On Diwali: सैनिकों के साथ दीपावली मनाएंगे पीएम मोदी, जम्मू-कश्मीर में जवानों के साथ बांटेंगे खुशियां


Petrol Diesel Price Drop: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती के फैसले पर क्या बोले RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव