Durg News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की दुर्ग पुलिस (Durg Police) ने भारी बारिश में रातभर करीब 17 घंटे तक कॉम्बिंग गश्त अभियान (Combing Patrol Operation) चलाकर 215 फरार वारंटियों को पकड़ा है. इन वारंटियों को पकड़ने के लिए दुर्ग पुलिस ने 5 राजपत्रित अधिकारी, 17 थाना प्रभारी और 100 से ज्यादा पुलिस जवान इस अभियान में शामिल किए गए थे. पुलिस ने इस अभियान में एक ऐसे वारंटी को पकड़ा है जो 31 सालों से फरार था. 


दरअसल 24 जून को दुर्ग एसपी शलभ सिन्हा द्वारा राजपत्रित अधिकारियों और शहर के थाना और चौकी प्रभारियों की मीटिंग पुलिस कंट्रोल रूम बुलाई गई थी. जिसमें फरार वारंटियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए थे. जिसके बाद एडिश्नल एसपी संजय कुमार ध्रुव के नेतृत्व में दिनांक 24 जून को ही रात 10 बजे से कांबिंग गश्त अभियान चलाया गया. जिसके बाद रात भर बारिश होने के बावजूद दुर्ग पुलिस ने यह अभियान 17 घंटे लगातार जारी रखा. इस अभियान में 215 फरार वारंटियों को धर दबोचा. 


पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त में सालों से फरार वारंटियों को पकड़ा


दुर्ग पुलिस ने सालों से फरार वारंटीयों को पकड़ने के लिए कॉम्बिंग गश्त अभियान चलाया गया. इस अभियान में  करीब 5 राजपत्रित अधिकारी, 17 थाना प्रभारी सहित 100 से अधिक पुलिस के जवान तैनात किए गए थे.  कांबिंग गश्त में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने रात 10 बजे से लगातार जिले के अलग- अलग इलाकों से फरार वारंटियों को धर दबोचा. इस अभियान के तहत पुलिस जवानों को भारी बारिश का भी सामना करना पड़ा. दुर्ग पुलिस ने रात भर बारिश में भीगते हुए जिले के ऐसे फरार वारंटियों को पकड़ा है जो सालों से फरार था.


गश्त में 31 साल से फरार वारंटी को पुलिस ने दबोचा


पुलिस का यह अभियान लगातार 17 घंटा चलाया गया, जिसमें रात भर पुलिस ने दुर्ग जिले के अलग- अलग इलाकों से वारंटियों के घर और ठिकानों पर दबिश दी गई. इस दौरान पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया जो 31 सालों से फरार चल रहा था. पुलिस ने अभियान के तहत 215 वारंटियों को पकड़ा है. इस दौरान आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को भी चेक किया गया. शहर के सभी थानों में वारंट के लंबित मामले बढ़ने, आरोपितों के फरार होने और वारंट तामीली नहीं होने से न्यायालय में प्रकरण लंबित थे. वारंट की तामीली होने से पीड़ितों को न्याय मिल सकेगा.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस शुरू कर रही 'बूथ चलो' अभियान, सीएम बघेल समेत ये दिग्गज नेता संभालेंगे मोर्चा