Haryana News: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मंगलवार को कहा कि गुरुग्राम में एक हेली-हब स्थापित किया जाएगा और यह अन्य सेवाओं के साथ हैंगर और मरम्मत की सुविधाएं भी प्रदान करेगा.
हेलीकॉप्टरों के लिए एक ही स्थान पर सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी
चौटाला ने कहा कि हेली-हब देश में अपनी तरह का पहला होगा जहां हेलीकॉप्टरों के लिए एक ही स्थान पर सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. एक बयान के अनुसार, चौटाला यहां अपने कार्यालय में नागरिक उड्डयन और ‘टाउन एंड कंट्री प्लानिंग’ जैसे विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. बैठक में हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं आधारभूत संरचना विकास निगम के अधिकारी भी शामिल हुए.
गुरुग्राम में जिस स्थान पर हेली-हब बनाया जाएगा वह मेट्रो रेल सुविधा के पास होगा
नागरिक उड्डयन विभाग का प्रभार चौटाला के पास है. उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में जिस स्थान पर हेली-हब बनाया जाएगा वह मेट्रो रेल सुविधा के पास होगा और नोएडा और भिवाड़ी जैसे औद्योगिक क्षेत्रों के लोग आसानी से वहां पहुंच सकते हैं. उन्होंने अधिकारियों को प्रस्तावित हेली-हब की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए. बयान में कहा गया है कि हिसार स्थित महाराजा अग्रसेन हवाईअड्डा परियोजना और रक्षा क्षेत्र से संबंधित परियोजनाओं पर भी तेजी से काम किया जा रहा है.
चौटाला ने नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारियों को भिवानी, नारनौल और पिंजौर हवाई पट्टी के आसपास अतिरिक्त जमीन तलाशने का निर्देश दिया ताकि उड्डयन संबंधी गतिविधियों का विस्तार किया जा सके.
यह भी पढ़ें:-
Coronavirus Cases Today: देश में कोरोना मामलों में रिकॉर्ड 55% की भारी उछाल, 58 हजार से ज्यादा नए केस, ओमिक्रोन का आंकड़ा 2100 के पार
Gold-Silver Prices Today: बुधवार को सोने-चांदी के दामों में आई गिरावट, जानें क्या है रेट्स