e-NAM Scheme: किसानों को अक्सर उनकी फसलों को लेकर की समस्याओं को सामना करना पड़ता है. ऐसे में किसानों को होने वाली दिक्कतों को हल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा 2016 मे राष्ट्रीय कृषि बाजार या e-Nam की शुरुआत की गई थी. इस पोर्टल पर जाकर देश के किसान सीधे अपनी फसल की खरीद-बिक्री कर सकते हैं. गौरतलब है कि 6 साल पहले शुरु हुए इस इलेक्ट्रॉनिक पोर्टल पर देश के मोजूदा सभी कृषि उपज मंडी समिति जुड़ चुकी हैं.


e-NAM किसानों का ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है


 बता दें कि भारत में e-NAM किसानों का ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है जहां किसान और व्यापारी कहीं से भी ऑनलाइन पनी फसल की खरीदारी और बिक्री कर सकते हैं. इस पोर्टल पर किसानों को उनकी फसल की अच्छी कीमत भी मिल जाती है. 8 मार्च तक के आंकड़ों के अनुसार इस पोर्टल के तहत देश के 21 राज्यों की 1 हजार मंडियां आती हैं. इस पोर्टल पर फिलहाल 1.72 करोड़ से अधिक किसान और 2.19 लाथ व्यापारी पंजीकृत हैं.   


e-NAM रजिस्ट्रेशन के क्या है लाभ



  • देश के किसान e-NAM पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर अपनी फसल को ऑनलाइन ही बेच सकते हैं और ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं.

  • e-NAM योजना के जरिए किसानों को ज्यादा लाभ मिलता है.

  • e-NAM पोर्टल का एक ये फायदा है कि किसानों और खरीदारों के बीच बिचौलिया औक अढ़ाती नहीं होते हैं

  • किसानों को अपनी फसलों की बिक्री के लिए किसी पर निर्भर नहीं होना पड़ता है.

  • उपज के अच्छे दाम मिल जाते हैं.

  • वस्तुओं की गुणवत्ता की जानकारी मिल जाती है.

  • बेहतर मूल्य खोज के जरिए व्यापार में पारदर्शिता आती है.


e-NAM रजिस्ट्रेशन के लिए लिए दस्तावेज या पात्रता



  •  योजना का लाभ सिर्फ देश के किसान उठा सकते हैं.

  • आधार कार्ड

  • पहचान पत्र

  • बैंक पासबुक

  • मोबाइल नंबर

  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ


e-NAM पोर्टल पर ऑनलाइन कैसे करें रजिस्ट्रेशन



  • सबसे पहले सरकार द्वारा जारी आधिकारिक वेबसाइट www.enam.gov.in पर जाएं.

  • होम पेज पर रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही स्क्रीन पर अगला पेज ओपन हो जाएगा और रजिस्ट्रेशन फॉर्म भी ओरन हो डाएगा.

  • फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे किसान पंजीकरण प्रकार, नाम जन्मतिथि, आधार नंबर, बैंक डिटेल्स आदि भर दें.

  • फॉर्म के साथ किसानों को पासबुक की कॉपी या कैंसिल चेक और आईडी प्रूफ की स्कैन कॉपी भी अपलोड करनी होगी.

  •  सभी जानकारी सही से भरने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदनपत्र को डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट लेकर रख लें.

  •  रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद किसान मंडियों में अपने कृषि उत्पादों को बेचने के लिए लॉगिन कर सकते हैं.


नोट: ज्यादा जानकारी लेने के लिए किसान https://enam.gov.in/web/resources/registration-guideline पर जाकर ले सकते हैं.


ये भी पढ़ें


UP News: यूपी में 6 जिलाधिकारियों समेत 12 IAS अफसरों के ट्रांसफर, यहां देखें पूरी लिस्ट


UP Police SI Result 2022: उत्तर प्रदेश पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक