(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP News: कमलनाथ का तंज- 'स्कूटी के बाद हेलीकॉप्टर देने का वादा करेंगे CM शिवराज'
पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सरकार की इस योजना पर तंज कसते हुए कहा कि शिवराज झूठी घोषणाओं के मास्टर हैं. स्कूटी के बाद दूसरी घोषणा वे हेलीकॉप्टर देने की करेंगे.
MP News: मध्य प्रदेश सरकार फर्स्ट डिवीजन में बारहवीं पास करने वाले छात्र-छात्राओं को ई-स्कूटी देने जा रही है. बुधवार को मंत्रिमंडल की बैठक में इस योजना को मंजूरी दी गई. सरकार ने तय किया है कि स्कूल में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली एक छात्रा और एक छात्र को ई-स्कूटी दी जाएगी. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सरकार की इस योजना पर तंज कसते हुए कहा कि शिवराज सिंह चौहान झूठी घोषणाओं के मास्टर हैं. स्कूटी के बाद दूसरी घोषणा वे हेलीकॉप्टर देने की करेंगे.
दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में बुधवार को मंत्रि-परिषद की बैठक में छात्राओं के साथ छात्रों को भी ई-स्कूटर देने का फैसला किया गया. छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिये नवीन योजना अंतर्गत प्रदेश के सभी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को ई-स्कूटी प्रदान करने का निर्णय लिया है. अगर एक से ज्यादा विद्यार्थियों के सर्वाधिक अंक है तो उन सभी को योजना का लाभ मिलेगा. जिन क्षेत्रों में ई-स्कूटी उपलब्ध नहीं है, वहां पर स्कूटी प्रदाय की जाएगी. योजना से लगभग 9 हजार विद्यार्थी लाभान्वित होंगे. बैठक में अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के लिए आय सीमा 6 लाख से बढ़ा कर 8 लाख रूपये किये जाने का अनुसमर्थन किया.
यहां बता दे कि वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट भाषण में घोषणा करते हुए कहा था कि 12वीं क्लास में फर्स्ट डिविजन से पास होने वाली छात्राओं का ई-स्कूटी दी जाएगी. वित्त मंत्री ने कहा कि नवीन मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना के तहत इस साल से 12वीं क्लास फर्स्ट डिविजन से जो छात्राएं पास होंगी,सरकार की तरफ से उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए ई-स्कूटी दी जाएगी.अब इस योजना में छात्रों को भी शामिल कर लिया गया है.सरकार की इस घोषणा को चुनावी साल से जोड़कर देखा जा रहा है. इसके साथ ही बजट में महिलाओं पर विशेष फोकस किया गया है.
योजना की जानकारी
- स्कूल में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली 1 छात्रा और 1 छात्र को मिलेगी स्कूटी
- अगर 1 से ज्यादा छात्रों के सर्वाधिक अंक हैं तो उन सभी को मिलेगा योजना का लाभ
- प्रदेश के लगभग 9 हजार विद्यार्थी होंगे लाभान्वित
- वर्ष 2023-24 के बजट में योजना के क्रियान्वयन हेतु ₹135 करोड़ का प्रावधान