नालंदा: पूर्व केंद्रीय मंत्री सह बीजेपी नेता आरसीपी सिंह (RCP Singh) शनिवार को वेन प्रखंड के भगवान बिगहा गांव में आयोजित प्रतिमा अनावरण समारोह में पहुंचे थे. वहीं, इस कार्यक्रम के मौके पर आरसीपी सिंह ने एक सभा को भी संबोधित किया, जिसमें काफी संख्या में लोग पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नियंत्रण में कोई भी मंत्री नहीं है. मंत्रियों को जो मन में आता है वो बयान देते हैं. तथ्य से परे और इतिहास से परे बयान देते हैं. इसका समाज में क्या प्रभाव पड़ेगा? इस प्रकार के बयान देना अच्छा काम नहीं है. इसकी जितनी निंदा की जाए, वह कम है.


शिक्षा मंत्री को लिया आड़े हाथों


बीते दिनों हिलसा में शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर के द्वारा दिए गए बयान पर आरसीपी सिंह ने कहा कि इस प्रकार का जो बयान प्रदेश में शिक्षा मंत्री देते हैं वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. वो शिक्षा मंत्री हैं. आप जानते हैं कि देश में बहुत सारे धर्म है. सभी धर्म का अपना इतिहास है और ये तो दुनिया के लोग जानते हैं जो मेरा सनातन धर्म है वो हिंदू धर्म है और यह तो बहुत प्राचीन है.


'पूरी दुनिया में मर्यादा पुरुषोत्तम के रूप में जाने जाते हैं'


पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सदियों से भगवान राम को मर्यादा पुरुषोत्तम क्यों बोलते हैं? सामाजिक मर्यादा के जितने मापदंड है उन्होंने पूरा किया है. एक पुत्र के रूप में, एक पति के रूप में और एक राजा के रूप में जो रामराज की ओर स्थापना करते हैं. रामराज की परिकल्पना करते हैं और उसे जमीन पर उतारा है, वो सिर्फ भारतवर्ष में ही नहीं पूरी दुनिया में मर्यादा पुरुषोत्तम के रूप में जाने जाते हैं. इस रूप में उनकी पूजा की जाती है.


गैर जिम्मेदाराना बयान नहीं देना चाहिए- आरसीपी सिंह 


वहीं आगे बीजेपी नेता ने कहा कि शिक्षा मंत्री जिनका नाम ले रहे हैं वो भी एक धर्म के संस्थापक हैं. हम लोग सबका सम्मान करते हैं, लेकिन लोकतंत्र में दूसरे धर्म के जो लोग मानने वाले हैं उनकी भावना को ठेस पहुंचाती है और इस प्रकार के गैर जिम्मेदाराना बयान नहीं देना चाहिए.


ये भी पढ़ें: Mohammad Saheb: चंद्रशेखर ने मो. साहब को बताया था पुरुषोत्तम, बीजेपी बोली- शिक्षा मंत्री दिमागी दोष के हो गए हैं शिकार