Ellenabad Bypoll:  30 अक्टूबर को ऐलनाबाद में होने वाले उपचुनाव से पहले इंडियन नेशनल लोकदल के उम्मीदवार अभय चौटाला को बड़ी कामयाबी मिली है. पूर्व कांग्रेस नेता और अपना भारत मोर्चा के संस्थापक अशोक तंवर ने इनेलो उम्मीदवार अभय चौटाला का समर्थन देने का एलान किया है. अशोक तंवर का कहना है कि वह किसान आंदोलन की भावना के मद्देनज़र अभय चौटाला का साथ दे रहे हैं. 


दरअसल, कुछ दिन पहले अभय चौटाला ने अशोक तंवर के घर पहुंचकर उनका साथ मांगा था. उपचुनाव से तीन दिन पहले अशोक तंवर ने अभय चौटाला के घर पहुंचकर उनका साथ देने का एलान किया. उन्होंने कहा, ''अभय चौटाला ने किसानों के साथ खड़े होकर बेहद साहस का काम किया है. अभय चौटाला की कुर्बानी को देखते हुए हम उनका साथ दे रहे हैं.''


अशोक तंवर ने इस दौरान अपनी पुरानी पार्टी कांग्रेस पर निशाने साधने का मौका हाथ से नहीं जाने दिया. उन्होंने कहा, ''देश में कहीं भी कांग्रेस विपक्ष की भूमिका निभाने में कामयाब नहीं होती दिख रही. नए विकल्प ही इस देश का असली विपक्ष साबित होंगे.''


इसलिए दिया था इस्तीफा


वहीं अभय चौटाला ने साथ देने के लिए अशोक तंवर का आभार जताया. इनेलो उम्मीदवार ने कहा, ''पूरा देश बीजेपी की नीतियों से परेशान है. किसानों को तंग किया जा रहा है. बीजेपी और कांग्रेस के पास इस चुनाव में लड़ने के लिए कोई मुद्दा नहीं है.''


बता दें कि ऐलनाबाद विधानसभा सीट से अभय चौटाला ने 2019 के चुनाव में जीत दर्ज की थी. अभय चौटाला ने इस साल की शुरुआत में किसान आंदोलन के समर्थन में विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. ऐलनाबाद उपचुनाव में अभय चौटाला की टक्कर कांग्रेस उम्मीदवार पवन बेनीवाल और बीजेपी उम्मीदवार गोपाल कांडा से है.


Tikri Border: दिल्ली पुलिस ने बंद कर रखा है रास्ता, हरियाणा सरकार उठाएगी यह कदम