Ellenabad Bypoll: किसान आंदोलन की वजह से बेहद महत्वपूर्ण है ऐलनाबाद का चुनाव, 30 अक्टूबर को होगी वोटिंग
Ellenabad Bypoll: ऐलनाबाद उपचुनाव में मुख्य टक्कर बीजेपी, कांग्रेस और इनेलो में है. किसान आंदोलन के समर्थन में अभय चौटाला ने विधानसभा से इस्तीफा दिया था.
Ellenabad Bypoll: हरियाणा की ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर 30 अक्टूबर को मतदान होने जा रहा है. विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान खत्म हो चुकी है. प्रचार के दौरान किसान आंदोलन का मुद्दा छाया रहा. अभय चौटाला के विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा देने की वजह से ऐलनाबाद सीट खाली हो गई थी.
ऐलनाबाद सीट पर 19 उम्मीदवार मैदान में हैं लेकिन इनेलो के अभय चौटाला, कांग्रेस के पवन बेनीवाल और भाजपा-जजपा गठबंधन के गोविंद कांडा को प्रमुख उम्मीदवार माना जा रहा है. ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र का एक बड़ा हिस्सा ग्रामीण है जहां ज्यादातर लोग कृषि पर निर्भर हैं. ऐसा पहली बार है कि कृषि कानून का मुद्दा अन्य सभी मुद्दों पर हावी है.
अभय चौटाला ने किसान आंदोलन के समर्थन में विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था. किसान आंदोलन के मद्देनज़र यह चुनाव काफी अहम माना जा रहा है. किसान आंदोलन में हिस्सा ले रहे संगठनों ने इस चुनाव में अभय चौटाला का समर्थन करने के संकेत दिए हैं.
बीजेपी के लिए मुश्किल रहा प्रचार अभियान
बीजेपी उम्मीदवार गोबिंद कांडा के लिए प्रचार अभियान बेहद मुश्किल रहा. गोबिंद कांडा को कई स्थानों पर प्रचार अभियान के दौरान किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं किसानों ने सीएम मनोहर लाल खट्टर का भी प्रचार अभियान के दौरान विरोध किया और इस वजह से तनाव की स्थिति भी पैदा हुई.
ऐलनाबाद की सीट हमेशा से चौटाला परिवार का गढ़ रही है. ऐलनाबाद विधानसभा सीट के लिए 14 बार चुनाव हुए हैं जिसमें दिवंगत देवीलाल के नेतृत्व वाली पार्टी के उम्मीदवार ही विजयी हुए हैं. अन्य पार्टियों ने इस सीट से देवीलाल के परिवार का प्रभाव कमजोर करने की पूरी कोशिश की, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली.
अभय चौटाला के खिलाफ पिछले विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ने के बाद हार का मुंह देखने वाले पवन बेनीवाल हाल में भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए थे. उपचुनाव 30 अक्टूबर को होगा और मतगणना दो नवंबर को होगी.
Punjab News: चरणजीत सिंह चन्नी ने राहुल गांधी से की मुलाकात, इसलिए बढ़ी हुई है कांग्रेस की चिंता