ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश में बदमाशों के खिलाफ पुलिश एक्शन मोड में है. एक बार फिर पुलिस और बदमाशों के बीच ग्रेटर नोएडा में मुठभेड़ हुई है. पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ चैरी काउंटी पुलिस चौकी के पास हुई. मुठभेड़ के दौरान 25 हजार का इनामी बदमाश घायल हो गया. बदमाश की पहचान विक्रम के रूप में हुई है. मुठभेड़ के दौरान एक अन्य बदमाश विशाल अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया.


मुठभेड़ के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हुए बदमाश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने सर्च अभियान चलाया है. पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है. गिरफ्तार बदमाश लूट और चोरी के कई मुकदमों में वांछित चल रहा था. बदमाश के पास से एक तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की गई है.



दरअसल, मंगलवार की रात को बिसरख थाना पुलिस की टीम दौरान चैरी काउंटी पुलिस चौकी के पास नाकाबंदी पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक बाइक सवार दो संदिग्ध लोग आते दिखाई दिए. पुलिस ने जब उन्हें रुकने को कहा तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लग गई और वह गिर गया. पुलिस ने मौके पर ही उसे दबोच लिया. जबकि, दूसरा बदमाश मौसे से फरार हो गया.


यह भी पढ़ें:



Kanpur Encounter: हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की सूचना देने वाले को मिलेगा 5 लाख का इनाम, गुर्गा हुआ ढेर


Kanpur Attack अधिकारियों से साठ-गांठ कर एसओ बना था विनय तिवारी, अब लटक रही है गिरफ्तारी की तलवार