Faridabad Credit Card Fraud: SBI बैंक के कर्मचारी बनकर 21 राज्यों में 187 लोगों को ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश, जानिए कैसे करते थे फ्रॉड
फरीदाबाद पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो लोगों को एसबीआई के बैंक कर्मचारी बनकर फर्जी कॉल करते थे और उनकी बैंक डिटेल्स लेकर सारी रकम अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लेते थे.

Online Fraud Case in Faridabad: आजकल हर काम ऑनलाइन होता है. खरीदारी करने से लेकर बैंक तक के सभी काम लोग ऑनलाइन ही करते हैं. ऐसे में ऑनलाइन फ्रॉड के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं. हरियाणा की फरीदाबाद पुलिस ने भी ऐसे ही एक गैंग का पर्दाफाश किया है जो एसबीआई के कर्मचारी बनकर एसबीआई के ही कस्टमर केयर नंबर से लोगों को फोन कर ठगी का धंधा कर रहे थे. पुलिस ने गिरोह के सात सदस्यों को दबोचा है.
आरोपी खुद को बैक कर्मी बताकर करते थे फर्जी कॉल
बता दें कि ये ठग अपने शिकार को फर्जी कॉल करते थे और खुद को बैंक अधिकारी बताते थे, इसके बाद ये पुराने क्रेडिट कार्ड की लिमिट को नए कार्ड में ट्रांसफर करने का झांसा देकर पूरी रकम अपने खातों में ट्रांसफर कर लिया करते थे. इन शातिरों ने 21 राज्यों में 187 लोगों को चूना लगाया था. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 35 मोबाइल फोन, 109 सिम कार्ड, 15 एटीएम कार्ड और 22.6 लाख रुपये बरामद किए हैं.
फरीदाबाद के पीड़ित ने दर्ज कराई थी ठगी की शिकायत
पुलिस ने बताया कि इस फर्जीवाड़े की सूचना तब मिली जब फरीदाबाद के रहने वाले मनोज कुमार ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके साथ ऑनलाइन 1.57 लाख रुपये की ठगी हुई हैं. आरोपियों की पहचान मध्य प्रदेश के मुरैना के सोनवीर उर्फ सोनू, राहुल, यूपी के इटावा के अमन, बिहार के शक्ति मिश्रा, यूपी के फरुखाबाद के सुभान, और दिल्ली के अब्दुल्ला और पंकज के रूप में हुई है.
#SbiCreditC #TollFree
— People’s Police - Faridabad Police (@FBDPolice) January 6, 2022
No 18601801290 को #Spoofing करके #SBIBank कर्मचारी बन देश के 21राज्यों में #साईबर ठगी की 187वारदात को अजांम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश #PSCyberFbd ने 7आरोपी किए गिरफ्तार
35Mob
109SIM
15 ATM
₹ 2260000/Recovered@cmohry @anilvijminister @police_haryana pic.twitter.com/g1TbH8iSyu
ऐसे करते थे ठगी
फरीदाबाद पुलिस के साइबर पुलिस स्टेशन के एसएचओ बसंत कुमार ने मामले का खुलासे करते हुए बताया कि, “आरोपी बैंक के ग्राहकों की कॉन्टेक्ट डिटेल्स और क्रेडिट कार्ड डेटा जस्ट डायल और अन्य थर्ड पार्टी से हासिल करते थे. वे खुद को भारतीय स्टेट बैंक के कस्टमर केयर का बताकर फर्जी कॉल करने के लिए एक क्स्टमाइज्ड ऐप का इस्तेमाल करते थे. कुमार ने आगे बताया कि , "आरोपी ग्राहक के क्रेडिट कार्ड की लिमिट को एक नए कार्ड में ट्रांसफर करने का ऑफर देकर उससे कार्ड नंबर, सीवीवी, एक्सपाइयरी डेट की जानकारी और ओटीपी ले लेते थे और फिर पैसे ट्रांसफर करने के लिए इस सारी जानकारी का इस्तेमाल करते थे."पुलिस के मुताबिक साइबर सेल की जांच में पाया गया है कि गिरोह ने 17 बैंक खातों में 1.25 करोड़ रुपये से अधिक का लेनदेन किया था.
ये भी पढ़ें
Punjab News: प्रकाश सिंह बादल ने कहा- पीएम मोदी के दौरे में नहीं आनी चाहिए थी बाधा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

