Online Fraud Case in Faridabad: आजकल हर काम ऑनलाइन होता है. खरीदारी करने से लेकर बैंक तक के सभी काम लोग ऑनलाइन ही करते हैं. ऐसे में ऑनलाइन फ्रॉड के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं. हरियाणा की फरीदाबाद पुलिस ने भी ऐसे ही एक गैंग का पर्दाफाश किया है जो एसबीआई के कर्मचारी बनकर एसबीआई के ही कस्टमर केयर नंबर से लोगों को फोन कर ठगी का धंधा कर रहे थे. पुलिस ने गिरोह के सात सदस्यों को दबोचा है.


आरोपी खुद को बैक कर्मी बताकर करते थे फर्जी कॉल


बता दें कि ये ठग अपने शिकार को फर्जी कॉल करते थे और खुद को बैंक अधिकारी बताते थे, इसके बाद ये पुराने क्रेडिट कार्ड की लिमिट को नए कार्ड में ट्रांसफर करने का झांसा देकर पूरी रकम अपने खातों में ट्रांसफर कर लिया करते थे. इन शातिरों ने 21 राज्यों में 187 लोगों को चूना लगाया था. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 35 मोबाइल फोन, 109 सिम कार्ड, 15 एटीएम कार्ड और 22.6 लाख रुपये बरामद किए हैं.


फरीदाबाद के पीड़ित ने दर्ज कराई थी ठगी की शिकायत


पुलिस ने बताया कि इस फर्जीवाड़े की सूचना तब मिली जब फरीदाबाद के रहने वाले मनोज कुमार ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके साथ ऑनलाइन 1.57 लाख रुपये की ठगी हुई हैं. आरोपियों की पहचान मध्य प्रदेश के मुरैना के सोनवीर उर्फ ​​सोनू, राहुल, यूपी के इटावा के अमन, बिहार के शक्ति मिश्रा, यूपी के फरुखाबाद के सुभान, और दिल्ली के अब्दुल्ला और पंकज के रूप में हुई है.






ऐसे करते थे ठगी


फरीदाबाद पुलिस के साइबर पुलिस स्टेशन के एसएचओ बसंत कुमार ने मामले का खुलासे करते हुए बताया कि, “आरोपी बैंक के ग्राहकों की कॉन्टेक्ट डिटेल्स और क्रेडिट कार्ड डेटा जस्ट डायल और अन्य थर्ड पार्टी से हासिल करते थे. वे खुद को भारतीय स्टेट बैंक के कस्टमर केयर का बताकर फर्जी कॉल करने के लिए एक क्स्टमाइज्ड ऐप का इस्तेमाल करते थे. कुमार ने आगे बताया कि , "आरोपी ग्राहक के क्रेडिट कार्ड की लिमिट को एक नए कार्ड में ट्रांसफर करने का ऑफर देकर उससे कार्ड नंबर, सीवीवी, एक्सपाइयरी डेट की जानकारी और ओटीपी ले लेते थे और फिर पैसे ट्रांसफर करने के लिए इस सारी जानकारी का इस्तेमाल करते थे."पुलिस के मुताबिक साइबर सेल की जांच में पाया गया है कि गिरोह ने 17 बैंक खातों में 1.25 करोड़ रुपये से अधिक का लेनदेन किया था.


ये भी पढ़ें


Punjab News: प्रकाश सिंह बादल ने कहा- पीएम मोदी के दौरे में नहीं आनी चाहिए थी बाधा


Punjab News: अमरिंदर सिंह ने चरणजीत चन्नी और सुखजिंदर रंधावा पर बोला हमला, जिम्मेदारियों से भागने का आरोप लगाया