गाजियाबाद, एबीपी गंगा। गाजियाबाद में 3 दिन से चल रही किसानों की पैदल यात्रा आज गोविंदपुरम अनाज मंडी में है. किसानों का ऐलान था कि वह जिला मुख्यालय को घेरेंगे. इसके बाद प्रशासनिक अधिकारी यहां पहुंचे और उन्होंने किसानों को मनाने की कोशिश की. इसके बाद किसान इस बात पर तैयार हुए कि उनका एक प्रतिनिधिमंडल जिला मुख्यालय जाकर अधिकारियों से मिलेगा. वार्ता विफल होने पर किसानों का दावा है कि उनका ऐलान कायम रहेगा.


गौरतलब है कि गाजियाबाद की गोविंदपुरम अनाज मंडी आज सुबह से किसान राजनीति का अखाड़ा बनी हुई है. यहां गाजियाबाद के कई गांव के किसान इकट्ठे हैं. इसके साथ ही कई राजनीतिक और गैर राजनीतिक संगठन भी इनको समर्थन दे रहे हैं. किसान 3 दिन पहले मेरठ एक्सप्रेसवे पर अर्धनग्न होकर पैदल निकले थे.


किसानों की मांग
किसानों की दो सूत्रीय मांग है. इनके मुताबिक जितने भी गांव की जमीन अधिकृत हुई है. उनको एक समान मुआवजा दिया जाए. इसके अलावा एक्सप्रेस वे पर किसानों को खेतों में जाने के लिए सर्विस रोड दी जाए. इसी को लेकर 3 दिन पहले किसानों ने अर्धनग्न यात्रा प्रथम गढ़ सैदपुर से शुरू की थी और रात में गोविंदपुरम अनाज मंडी पहुंचे थे. उनका ऐलान जिला मुख्यालय के घेराव का है.


घेराबंदी का ऐलान
आज सुबह से ही यहां किसानों की घेराबंदी करने के लिए काफी संख्या में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी आ गए थे. यहां पर हुई वार्ता के बाद यह तय किया गया है कि किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल जाकर जिला मुख्यालय में अधिकारियों से वार्ता करेगा. प्रशासनिक अधिकारी अपनी मजबूरी बता रहे हैं. उनके मुताबिक लगातार पत्राचार चल रहा है लेकिन मामला शासन स्तर नहीं बल्कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी से जुड़ा हुआ है. अंतिम फैसला उसी को लेना है.


किसान आंदोलन पर कायम
वहीं, किसान अपने पूर्व ऐलान पर कायम हैं. उनके मुताबिक अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो वह यहां से जिला मुख्यालय जाकर घेराव करेंगे. अब देखना महत्वपूर्ण होगा कि जिले में धारा 144 लगी हुई है. वहीं, कोरोना संक्रमण फैलने का भी पूरा खतरा है. ऐसे में क्या प्रशासन इनको मनाने में कामयाब हो पाता है या यह अपनी मांग को लेकर घेराव करने के लिए जाते हैं.


ये भी पढ़ें-


प्रियंका गांधी ने सरकारी नौकरियों को लेकर योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा- सड़कों पर उतर चुका है युवा


UP Panchayat Election: उत्तर प्रदेश में इस साल नहीं होंगे पंचायत चुनाव, जानिए- क्या है वजह ?