PM Kisan Yojana: देश में किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है. जिसके अतर्गत किसानों को हर चौथे महीने दो हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है. इसी कड़ी में आर्थिक रुप से कमजोर किसानों को सशक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा या योजना चलाई जा रही है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत भी किसानों के जीवनस्तर को और बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है. इस योजना के तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपये दिए जाते हैं.


किसानों को 10 किस्तें भेजी जा चुकीं
बता दें कि अबतक किसान सम्मान योजना के तहत 1.82 हजार करोड़ रुपये किसानों के खाते में ट्रांसफर किए जा चुके हैं. अब तक किसानों को 10 किस्तें भेजी जा चुकी हैं. 11 वीं किस्त का किसान बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस योजना के तहत सरकर किसानों को साल में तीन किस्तों में ये पैसे देती है. हर चार महीने के अंतराल में किसानों को आर्थिक सहायता दी जाती है.


Delhi Weather Update: दिल्ली में गर्मी को लेकर मौसम विभाग का नया अपडेट, बादल छाए रहने की है संभावना, जानें- लेटेस्ट अपडेट


e-KYC करवाना अनिवार्य
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए सरकार ने e-KYC करवाना जरुरी कर दिया है. सरकार ने इसके लिए 31 मई की डेडलाइन तय की है. 31 मई से पहले आपको अपना e-KYC करवा लेना होगा. इस दिन से पहले जिन भी किसानों का e-KYC पूरा नहीं होगा, उनको 11वीं किस्त नहीं मिलेगी. 

सरकारी पोर्टल पर फिर से बहाल हुआ e-KYC विकल्प
किसानों के लिए राहत की खबर है कि अब आप फिर ओटीपी के जरिए आधार बेस्ड e-KYC पूरा कर सकते हैं. कुछ दिनों पहले तक पोर्टल से यह सुविधा हटा दी गई थी. e-KYC पूरा कराने के लिए किसानों को नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर जाने का निर्देश दिया गया था. लेकिन किसानों की मांग को देखते हुए वेबसाइट पर फिर से यह सुविधा बहाल कर दी गई है, जिससे किसानों को आसानी हुई है.


Delhi News: दिल्ली की सड़कों पर अवैध अतिक्रमण को लेकर HC का केजरीवाल सरकार को नोटिस, कोर्ट ने पूछा- कैसे बचेगा समाज