Fatehpur News: फतेहपुर में पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश घायल, दूसरा फरार
Fatehpur Police Encounter: फ़तेहपुर में गौकशी के बदमाश और पुलिस की मुठभेड़ हो गई. जिसके बाद एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. वहीं दूसरा साथी मौके से फरार हो गए.
Fatehpur News: यूपी के फ़तेहपुर (Fatehpur) में खागा कोतवाली क्षेत्र के बदलवापुर गांव के जंगल मे गौकशी के बदमाश और पुलिस की मुठभेड़ हो गई. जिसके बाद बदमाश के पैर में गोली लग गई. वहीं दूसरा साथी रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से भाग खड़ा हुआ. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस एनकाउंटर (Police Encounter) में घायल इस बदमाश पर वाराणसी (Varanasi), चंदौली (Chandauli), फ़तेहपुर (Fatehpur) सहित कौशांबी (Kaushambi) में संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है. वहीं इस सफलता के लिए एसओजी और खागा कोतवाली पुलिस टीम को 25 हजार का नकद पुरस्कार दिया गया है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, गौकशी का आरोपी लग्जरी कार में सवार होकर गौकशी करने की फिराक में था तभी एसओजी (SOG) और खागा पुलिस को सूचना मिली तो इस शातिर बदमाश को रोकने का प्रयास किया गया. इसके बाद बदमाश मुठभेड़ के दौरान घायल हो गया. वहीं इसका दूसरा साथी फरार है जिसकी तलाश फोर्स कर रही है. वहीं एडिशनल एसपी अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि एक गौ तस्कर के मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगी है जिसे फोर्स ने अरेस्ट किया है. वहीं इसके दूसरे साथी की तलाश की जा रही है.
एडिशनल एसपी अनिरुद्ध कुमार ने आगे बताया कि इनके पास से एक गौवंश और गौवंश काटने के उपकरण सहित अवैध असलहा, जिंदा कारतूस सहित एक लग्जरी कार बरामद हुई है. इनके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करते हुए इनकी संपति कुर्क की जाएगी. बता दें कि पुलिस एनकाउंटर में घायल इस बदमाश पर वाराणसी, चंदौली, फ़तेहपुर सहित कौशांबी में संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है. वहीं इस सफलता के लिए एसओजी और खागा कोतवाली पुलिस टीम को 25 हजार का नकद पुरस्कार दिया गया है.
यह भी पढ़ें:-