उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में पंचायत चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की कार्यवाई लगातार जारी है. ड्रोन कैमरे की मदद से पुलिस अब अवैध शराब कारोबारियों पर शिकंजा कस रही है.


मार्च महीने में 6500 लीटर से ज्यादा अवैध मिलावटी शराब बरामद


जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस टीम ने मार्च महीने में 6500 लीटर से ज्यादा अवैध मिलावटी शराब बरामद की. साथ ही 125 क्विंटल से ज्यादा लहन व 81 शराब बनाने की भट्ठियों को नष्ट किया है. इसके अलावा जिले में दो अलग-अलग जगहों पर नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भी पुलिस ने भंडाफोड़ किया है.


अब तक की कार्रवाई में 378 शराब तस्करों को जेल भेजा


इस दौरान भारी मात्रा में अवैध देशी शराब, नकली शराब बनाने की दो मशीनें व अन्य उपकरण बरामद किया है. अब तक की कार्यवाई में पुलिस ने जिले के विभिन्न थानों में 296 अभियोग दर्ज कर 378 शराब तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा है. इसके अलावा अवैध शराब की तस्करी करने वाले संचालकों पर पुलिस गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाई कर अपराध से अर्जित की हुई संपत्ति को जब्त करने का भी दावा कर रही है.


यह भी पढ़ें.


यूपी, एमपी के बाद अब 'लव जिहाद' के खिलाफ गुजरात विधानसभा से पारित हुआ बिल, ये है प्रावधान

13 साल पहले करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी कर भागे थे दो आरोपी, अब चढ़े CBI के हत्थे