Tamil Nadu News: तमिलनाडु में परिवार के लिए काली हुई दिवाली, बाइक पर पटाखे फटने से पिता-पुत्र की मौत
Tamil Nadu News: पुडुचेरी में एक परिवार के लिए दिवाली की खुशियां उस वक्त में मातम में बदल गईं जब हादसे में पिता और बेटे की मौत हो गई.
Tamil Nadu News: तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले में एक परिवार के लिए दिवाली की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं जब हादसे में पिता और बेटे की मौत हो गई. गुरुवार को दोनों परिवार के साथ दिवाली मनाने के लिए घर जा रहे थे. इस दौरान उनकी बाइक पर रखा पटाखों से भरा एक बैग विस्फोट कर गया. इस हादसे में पिता-पुत्र दोनों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए.
पटाखों से भरा बैग फटने के कारण पिता-पुत्र की मौत
दुर्भाग्यपूर्ण घटना पुडुचेरी-तमिलनाडु सरहद के नजदीक विल्लुपुरम जिले के कोट्टाकुप्पम में हुई. पुलिस ने बताया कि 37 वर्षीय पिता के कलाएनेसन और उनका 7 वर्षीय पुत्र के प्रदीश देसी पटाखों का दो बैग खरीद कर जा रहे थे. पिता जब विल्लुपुरम जिले के कोट्टाकुप्पम इलाके से पार किया तो इसी दौरान पटाखों का एक बैग अचानक फट गया, जिससे मौके पर ही पिता- पुत्र दोनों की मौत हो गई. धमाका इतना तेज था कि उनके शरीर के कई हिस्से होकर दुर्घटना वाली जगह से कई मीटर दूर फैल गए.
मामला दर्ज कर पुलिस ने मामले की तफ्तीश की शुरू
पुलिस के मुताबिक हादसे में बाइक सवार तीन अन्य लोग भी गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. घायलों को अस्पातल पहुंचा दिया गया है और पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है. विल्लुपुरम के पुलिस अधीक्षक एन श्रीन्था ने विस्फोट वाली जगह का मुआयना कर शुरुआती जांच पड़ताल की. फोरेंसिक टीम ने विस्फोटक स्थल पर पहुंचकर पटाखों के अवशेष का नमूना इकट्ठा किया. पुलिस को शक है कि पटाखे घर्षण और मोटरसाइकिल से अत्यधिक गर्मी के कारण फटे होंगे.
शख्स ने ऑर्डर किया था पासपोर्ट कवर, डिलीवरी पैकेट में मिला पासपोर्ट, जानिए पूरा मामला