(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
आखिर हो ही गया एमएलसी अरविंद कुमार शर्मा का एडजस्टमेंट! सरकार में ना सही संगठन में मिली प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी
लंबे समय से उत्तर प्रदेश में युवा मोर्चा के अध्यक्ष के नाम की घोषणा का इंतजार हो रहा था. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संगठन बी एल सन्तोष और यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह के दौरे से ठीक पहले अलग-अलग मोर्चे के अध्यक्षों के नाम घोषित कर दिए गए.
लखनऊः बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव संगठन बी एल संतोष सोमवार को लखनऊ आने वाले हैं, और उनके इस एक महीने के भीतर दूसरे लखनऊ दौरे से ठीक पहले उत्तर प्रदेश बीजेपी संगठन में शनिवार को कुछ नियुक्तियां हुईं. इसके अलावा लंबे समय से जिन मोर्चों के अध्यक्षों के नाम नहीं घोषित किये जा रहे थे आज उन्हें भी घोषित कर दिया गया.
इनमें सबसे ज्यादा चौंकाने वाली नियुक्ति अगर किसी की हुई तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी माने जाने वाले पूर्व नौकरशाह और बीजेपी एमएलसी अरविंद कुमार शर्मा की रही, जिन्हें आज उत्तर प्रदेश बीजेपी का प्रदेश उपाध्यक्ष घोषित किया गया. इसके अलावा अर्चना मिश्रा को प्रदेश मंत्री बनाया गया है, जबकि अमित वाल्मीकि को संगठन में प्रदेश मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
वहीं लंबे समय से उत्तर प्रदेश में युवा मोर्चा के अध्यक्ष के नाम की घोषणा का इंतजार हो रहा था, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संगठन बी एल सन्तोष और यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह के दौरे से ठीक पहले अलग-अलग मोर्चे के अध्यक्षों के नाम घोषित कर दिए गए.
उत्तर प्रदेश में युवा मोर्चा की जिम्मेदारी प्रांशु दत्त द्विवेदी को सौंपी गई है, प्रांशु फर्रुखाबाद से आते हैं और कभी बीजेपी के कद्दावर ब्राह्मण चेहरा रहे ब्रह्मदत्त द्विवेदी के भतीजे हैं. वहीं महिला मोर्चा का अध्यक्ष गीता शाक्य को बनाया गया है जो औरैया से आती हैं और उन्हें बीते साल बीजेपी ने राज्यसभा भी भेजा था. जबकि किसान मोर्चा की जिम्मेदारी गोरखपुर से आने वाले पूर्व प्रदेश मंत्री कामेश्वर सिंह को सौंपी गई है.
जबकि पूर्व सांसद नरेंद्र कश्यप को जो गाजियाबाद से आते हैं पिछड़ा वर्ग मोर्चा की जिम्मेदारी मिली है. वहीं अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष के तौर पर मोहनलालगंज के सांसद कौशल किशोर को दोबारा जिम्मेदारी दी गई है. पार्टी ने अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष पद पर संजय गौड को नियुक्त किया है. संजय भी गोरखपुर से आते हैं. जबकि अल्पसंख्यक मोर्चा का अध्यक्ष मेरठ से आने वाले कुंवर बासित अली को बनाया गया है.
दरअसल 2 जून को जब बी एल संतोष लखनऊ से बैठक कर दिल्ली गए थे तब कई निर्देश देकर गए थे. अब जब वह दोबारा लगभग 19 दिन बाद लखनऊ आ रहे हैं तो उन निर्देशों पर अमल होना शुरू हो गया है. इसी के तहत अभी दो आयोगों की घोषणा भी हुई है और अब संगठन में भी तमाम नियुक्तियां हुई हैं. वहीं दो दिन पहले प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश के महामंत्री संगठन सुनील बंसल की पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी दिल्ली में मुलाकात हुई थी और माना जा रहा है कि उन से हरी झंडी मिलने के बाद ही नामों की घोषणा की गई है.
यह भी पढ़ेंः दिल्ली में संक्रमण के मामलों में कमी जारी, आज आए कोरोना के 135 नए केस, 7 मरीज़ों की हुई मौत
गृह मंत्री अमित शाह से दोबारा मिले बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़, कयासों का दौर जारी