अहमदाबाद: गुजरात के राजकोट शहर में गुरुवार देर रात कोविड-19 अस्पताल के आईसीयू में आग लगने से पांच मरीजों की मौत हो गई. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में कोरोना वायरस से पीड़ित जिन 30 अन्य मरीजों का इलाज चल रहा था, उन्हें सुरक्षित बचा लिया गया है.


दमकल विभाग के अधिकारी जेबीथेवा ने बताया कि मावडी इलाके के उदय शिवानंद अस्पताल के आईसीयू में गुरुवार देर रात करीब एक बजे आग लगी. आईसीयू में उस समय सात मरीज भर्ती थे. उन्होंने कहा, "हम आग लगने की जानकारी मिलते ही तुंरत मौके पर पहुंचे और 30 मरीजों को सुरक्षित वहां से निकाला. लेकिन आईसीयू में भर्ती तीन मरीजों की मौत हो गई."


फिलहाल अब आग पर काबू पा लिया गया है. आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है. अधिकारी ने बताया कि वहां से बचाए गए मरीजों को कोविड-19 के अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.


बता दें, अगस्त में अहमदाबाद के चार मंजिला निजी अस्पताल की सबसे ऊपर की मंजिल पर आग लगने से कोविड-19 से पीड़ित आठ मरीजों की मौत हो गई थी.


ये भी पढ़ें-
क्या दिल्ली में भी नाइट कर्फ्यू लगेगा? केजरीवाल सरकार 3-4 दिन में लेगी फैसला


दुनियाभर में 24 घंटे में आए 5.40 लाख कोरोना केस, करीब 11 हजार की मौत, अबतक पौने दो करोड़ अभी संक्रमित