मेरठ। यहां जनपद में रिहायशी इलाके में अवैध रूप से चल रहे कैरम बोर्ड बनाने के कारखाने में भीषण आग लग गई. आग का धुआं आसपास के घरों में घुस गया गया. इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. वहीं, इमारत के पास बने घरों की दीवार भी चटक गई. बाद में फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर मशक्‍कत से काबू पाया.


बता दें कि नासिर नाम के शख्स का लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की जाकिर कॉलोनी में कैरम बोर्ड बनाने का कारखाना है. देर रात कारखाने से धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने दमकल विभाग को सूचित किया.


पूरे गोदाम में फैली आग
कारखाने के अंदर कैरम बनाने की लकड़ी, बने हुए बोर्ड और सिलेंडर रखे हुए थे. जिसकी वजह से आग पूरे गोदाम में फैल गई. आग की वजह से कारखाने के आसपास बने घरों में धुआं भर गया और कई बच्चे बेहोश हो गए. दमकल विभाग ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भीषण आग पर काबू पाया.


धमाके में फटे सिलेंडर
अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के लिए एक दर्जन गाड़िया लगीं. इसके अलावा आग लगने के कारण का स्पष्ट पता नहीं चला है. कारखाने के अंदर दो सिलेंडर रखे हुए थे. आग लगने पर सिलेंडर धमाके के साथ फट गए. हालांकि, गनीमत रही कि धमाके में कोई घायल नहीं हुआ. आग की वजह से आसपास के घरों की दीवारों में भी दरार आ गई. वहीं, स्थानीय लोगों ने रिहायशी इलाके में अवैध रुप से चल रहे कारखाने के खिलाफ हंगामा किया.


ये भी पढ़ेंः


मिशन शक्तिः अब थाने में बेहिचक जा सकेंगी, महिला हेल्प डेस्क के जरिए खुलकर कह सकेंगी बात, योगी ने की शुरुआत

एटाः डेंगू के डंक ने मचाया मौत का तांडव, भय में पलायन कर गए कई गांववाले, लगाए ये आरोप