पीलीभीत, एबीपी गंगाः पीलीभीत में लगातार अपनी सजगता और कार्यशैली के लिए लोगों के पसंदीदा जिलाधिकारी पुलकित खरे को जिला अस्पताल में एक और सराहनीय पहल को लेकर सोशल मीडिया पर तारीफ मिल रही है. डीएम पुलकित खरे ने जिला अस्पताल में स्थित पोषण पुर्नवास केंद्र पर अब टेली न्यूट्रीशियन सेवा का शुभारंभ किया है. जिसके माध्यम से कोरोना काल में अस्पताल की नर्स और आशा सम्बंधित स्वास्थ्य विभाग का स्टाफ फोन पर ग्रामीण और शहरी इलाकों के बच्चों के पोषण की जानकारी लेगा. साथ ही बच्चों को स्वस्थ रखने की निगरानी की जाएगी. जिसको लेकर डीएम ने एक पहल शुरू की है.


बता दें कि पूरे प्रदेश में लगभग हर जिले के जिला अस्पताल में बच्चों के लिए पोषण पुनर्वास केंद्र उपलब्ध होता है. यूपी के पीलीभीत में जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कोरोना काल मे बच्चों के लिए जिला अस्पताल में चल रहे पोषण पुनर्वास केंद्र पर टेली न्यूट्रिशियन सेवा का शुभारंभ किया. इसके जरिए ग्रामीण क्षेत्रो में घर घर बच्चों के पोषण का हाल जानने और उनको पोषण आहार देने की सुविधा उपलब्ध कराई है.


बच्चों का हाल जाना
यही नहीं डीएम पुलकित खरे ने ग्रामीण क्षेत्रो में टेली न्यूट्रीशियन सेवा की शुरुआत कर स्वास्थ्य विभाग की टीम से वीडियो कॉल के जरिये गांव में बच्चों का हाल जाना. आपको बता दें ग्रामीण क्षेत्रो में छोटे बच्चों के पोषण को लेकर डीएम खुद टेली न्यूट्रीशन सेवा की मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं. जिसके लिए उन्होंने हेल्पलाइन नम्बर 05882-255401 जारी कर किया है. इसके जरिए पोषण संबंधित परामर्श लेकर सुविधा का लाभ घर बैठे ले सकते हैं.


पोषण बड़ी समस्या
जिलाधिकारी पुलकित खरे बताया कि कोरोना की महामारी के इस समय मे पांच साल से छोटे बच्चों के लिए पोषण की एक बड़ी समस्या होती है. खास कर जो लोग दूर दराज गांव में रहते हैं. उनके लिए टेली न्यूट्रेशन के माध्यम से बच्चों के पोषण सम्बंधित जानकारी ले सकते हैं. यही नहीं पोषण वारियर्स की टीम उनको लगातार फॉलो करेगी. जिसके माध्यम से बच्चों में पोषण बेहतर हो सकेगा. यह जनपद पीलीभीत में प्रदेश में पहली जगह होगी, जहां टेली न्यूट्रीशियन सुविधा शुरू की गई है.


ये भी पढ़ें


उत्तराखंडः कोविड-19 जांच की 'गलत' रिपोर्ट देने वाली लैब्स पर अब होगी सख्त कार्रवाई

कोरोना अपडेटः प्रयागराज में सामने आए 308 नए मामले, पांच लोगों की मौत