आगरा स्नातक सीट पर पहली बार बीजेपी का कब्जा, मानवेंद्र प्रताप सिंह हुए विजयी
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ. मानवेंद्र प्रताप सिंह ने सपा प्रत्याशी डॉ. असीम यादव को पीछे छोड़ते हुए जात हासिल कर ली है. मानवेंद्र प्रताप सिंह को 40070 तो असीम यादव को 33975 को वोट मिले.
आगरा: आगरा खंड स्नातक एवं शिक्षक विधान परिषद सदस्य (MLC) चुनाव में स्नातक सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ. मानवेंद्र प्रताप सिंह विजयी घोषित किए गए हैं. डॉ.मानवेंद्र प्रताप सिंह (गुरुजी) को 40070 वोट मिले. निवर्तमान एमएलसी और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डॉ.असीम यादव को 33975 वोट मिले. इस तरह से भाजपा प्रत्याशी डॉ. मानवेंद्र सिंह 6095 वोटों से आगे रहे. तीन दिन चली मतगणना के बाद परिणाम घोषित हो सका है. फीरोजाबाद रोड स्थित मंडी समिति में तीन दिसम्बर से मतगणना शुरू हुई थी.
नवनिर्वाचित आगरा स्नातक एमएलसी मानवेंद्र प्रताप सिंह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के पदाधिकारी रहे हैं. अलीगढ़ के एचबी इंटर कॉलेज में शिक्षक भी हैं.प्रथम वरीयता में भाजपा प्रत्याशी मानवेंद्र प्रताप सिंह सबसे आगे रहे. स्नातक सीट पर मतगणना के कुल 9 राउंड थे. वहीं 22 प्रत्याशी मैदान में उतरे थे.
ऐसे में विजयी प्रत्याशी मानवेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि पिछले चुनाव में भी समाजवादी पार्टी ने अवैध तरीके से सीट पर कब्जा किया था. ऐसे में अब वह जीते हैं तो युवाओं को रोजगार, किसानों को सम्मान और व्यापारियों के स्वाभिमान की रक्षा करना उनका उद्देश्य रहेगा.
अयोध्या मस्जिद ट्रस्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, ट्रस्ट में सरकारी नुमाइंदे नहीं होंगे शामिल अयोध्या में बनने वाली मस्जिद का तैयार हुआ खाका, दो हजार लोग एक साथ अदा कर सकेंगे नमाज