यूपी में बदमाशों के हौसले बुलंद, गांव में घुसकर पांच दबंगों ने की युवक से मारपीट की कोशिश
रायबरेली के डलमऊ कोतवाली के एक गांव में पांच दबंग युवकों ने गांव में घुसकर एक युवक के साथ मारपीट करने की कोशिश की और अवैध असलहा लहराकर ग्रामीणों को भी डराना चाहा. ग्रामीणों ने उनमें से एक को पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई कर दी. बाद में पुलिस उसे कोतवाली ले आई.
उत्तर प्रदेश में योगी की पुलिस लगातार एनकाउंटर को अंजाम दे रही है बावजूद इसके सूबे में बदमाशों के हौसले बेहद बुलंद हैं. इसकी एक बानगी रायबरेली के डलमऊ कोतवाली के शोंडासी गांव में देखने को मिली जहां पांच दबंग युवकों ने गांव में घुसकर एक युवक के साथ मारपीट करने की कोशिश की और अवैध असलहा लहराकर ग्रामीणों को भी डराने की कोशिश की. हालांकि ग्रामीणों ने उनमें से एक को पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई कर दी. बाद में पुलिस उसे कोतवाली ले आई.
ये है पूरा मामला
डलमऊ थाना क्षेत्र के शोंडासी गांव के रहने वाले सुरेश के यहां चिलौला गांव के सनी के साथ पांच दबंग युवक पहुंचे थे. इन दबंगों ने सुरेश के साथ मारपीट करने की कोशिश की. मारपीट का माहौल देखकर वहां ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए. इसी दौरान सनी नाम के बदमाश ने अवैध पिस्टल निकालकर लहराना शुरू कर दिया जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया.
एक बदमाश की ग्रामीणों ने की जमकर पिटाई
बाद में ग्रामीणों ने पांचों बदमाशों को घेर लिया और असलहा लहराने वाले सनी को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर दी. हालांकि इसी बीच बदमाश सनी के अन्य साथी मौका पाकर गांव से भाग निकले. वहीं ग्रामीणों ने पुलिस को भी पूरे मामले की जानकारी दे दी.
पुलिस ने मामले को की दबाने की कोशिश
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले तो मामले को दबाने की कोशिश लेकिन बाद में ग्रामीणों के आक्रोश को देखकर डलमऊ पुलिस ने सनी को हिरासत में ले लिया और कोतवाली ले आई. फिलहाल पुलिस बदमाश से पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें प्रदूषण से कोविड-19 के जोखिम कम कर सकते हैं ये फूड, फेफड़ों की सफाई कर सांस को बनाते हैं बेहतर कोरोना संकट: महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश के बाद अब राजस्थान में नाइट कर्फ्यू, मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये जुर्माना