लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को यूपी में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का दावा करते हुए कहा कि किसान, दंभी बीजेपी सरकार को सड़क पर ले आएंगे और यह सरकार जाएगी तभी लोकतंत्र बचेगा.


मंगलवार को सपा मुख्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री ने गोंडा से बसपा के लोकसभा प्रत्याशी रहे मसूद आलम, पूर्व विधायक रमेश गौतम और मशहूर शायर मुनव्‍वर राणा की बेटी सुमैया राणा समेत कई प्रमुख नेताओं को सपा में शामिल कराने के बाद कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने अन्याय और अत्याचार की सीमा पार कर दी है. कोई भी आवाज़ उठाता है, तो उसकी आवाज़ दबाने का काम सरकार कर रही है. यह सरकार जाएगी तभी लोकतंत्र बचेगा.


तीनों कृषि कानून किसानों के लिए डेथ वारंट हैं: अखिलेश
अखिलेश ने केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन नए कृषि कानूनों को किसानों के लिए 'डेथ वारंट' करार दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के तीनों कृषि कानून किसानों के लिए डेथ वारंट हैं. इस सरकार की नीतियों के खिलाफ चल रहे देशव्यापी किसान आंदोलन में सपा भी संघर्षरत है. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा नेता और कार्यकर्ता किसान घेरा कार्यक्रम के तहत चौपाल लगाकर किसानों को जागरूक कर रहे हैं तो उन पर गम्भीर धाराओं में फर्जी मुकदमे दर्ज कर दिए गए हैं.


किसानों को लेकर बीजेपी सरकार पर कसा तंज
इससे पहले, मंगलवार को ही यादव ने ट्वीट किया 'बीजेपी सरकार ने किसानों द्वारा बातचीत के लिए प्रस्तावित दिन की जगह बातचीत की तारीख को आगे बढ़ाकर ये साबित कर दिया कि कड़कड़ाती ठंड में अपना जीवन न्‍यौछावर कर रहे किसान उनकी प्राथमिकता में नहीं हैं. बीजेपी लगातार किसानों का तिरस्कार कर रही है. किसान दंभी बीजेपी को सड़क पर ले आएंगे.' अखिलेश ने पत्रकारों से कहा 'किसानों को सरकार छल रही है. इतना झूठ और भ्रष्टाचार किसी सरकार में नहीं रहा है और यह सरकार किसी के साथ कुछ भी कर सकती है.' उन्होंने दोहराया कि सपा सभी को साथ लेकर चलेगी और छोटे दलों के लिए दरवाजा खुला रखेगी.


अखिलेश ने बीजेपी पर लगाए आरोप
अखिलेश ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार के फ़ैसलों से देश की अर्थव्यवस्था बर्बाद हो गई है और नोटबंदी और लॉकडाउन इसके उदाहरण हैं. लॉकडाउन में पैदल अपने घर जाते समय 90 से अधिक मज़दूरों की मौत हो गई लेकिन सरकार ने किसी की मदद नहीं की. सपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि बीजेपी दूसरे दलों के नेताओं को तोड़ती है और उन्हें लड़ाती है, झगड़े कराती है और उसका फायदा उठाती है. पश्चिम बंगाल में भी यही कर रही है. उत्तर प्रदेश में भी विधानसभा चुनाव से पहले यही किया था. उन्होंने पश्चिम बंगाल की जनता से अपील की कि वह बीजेपी को हराए.


यह भी पढ़े.


ब्रिटेन: नए स्ट्रेन की वजह से कोरोना के मामलों की भरमार, सरकार ने कहा- फिर संकट की स्थिति में देश


ब्रिटेन से मेरठ लौटे शख्स में मिला कोरोना वायरस का यूके स्ट्रेन, डीएम ने कहा-हालात काबू में