हैदराबाद: तेलंगाना के पहले गृहमंत्री और टीआरएस नेता नैनी नरसिम्हा रेड्डी का बुधवार रात निधन हो गया. न्युमोनिया की शिकायत के बाद उन्हें हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली. नरसिम्हा पिछले महीने कोरोना संक्रमित पाए गए थे, लेकिन इलाज के बाद ठीक भी हो गए थे. उनका पहले से किसी दूसरी बीमारी का इलाज चल रहा था.


नैनी नरसिम्हा रेड्डी हैदराबाद के लोकप्रिय नेताओं में से एक थे. उनका जन्म साल 1944 में तेलंगाना के देवरकोंडा इलाके में हुआ था. नरसिम्हा जयप्रकाश नारायण से काफी प्रभावित थे. उस दौरान 1969 में तेलंगाना आंदोलन में भी शामिल हुए थे. जनता पार्टी से उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी.





हैदराबाद के मुशीराबाद विधानसभा क्षेत्र से कई बार विधायक बने. साल 2005 से 2008 तक उन्होंने वाईएसआर के कैबिनेट मंत्री में तकनीकी शिक्षा मंत्री के तौर पर कार्यभार संभाला था. साल 2014 से 2018 तक नैनी नरसिम्हा तेलंगाना के गृहमंत्री रहे थे.


तेलंगाना में कोविड से रिकवरी रेट 90 फीसदी के पार पहुंची
तेलंगाना में कोविड-19 से रिकवरी रेट अब 90 प्रतिशत के ऊपर पहुंच गई है. राज्य में पिछले कई दिनों से संक्रमण से ज्यादा अब रिकवरी देखी जा रही है. राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,811 मरीज इस बीमारी से उबरे, जिसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 2,04,388 हो गई है.


राज्य में रिकवरी रेट 90.38 प्रतिशत हो गई है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर ये आंकड़ा 88.8 फीसदी है. तेलंगाना में कुल मामलों की संख्या 2,26,124 हो गई है. इनमें से 20,449 मरीज सक्रिय रूप से संक्रमित हैं, जिसमें से 17,071 मरीज घर पर ही आइसोलेशन में हैं. मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत 1.5 प्रतिशत के मुकाबले गिर कर 0.56 फीसदी रह गई है.


ये भी पढ़ें-
भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 77 लाख के पार, 24 घंटे में आए 55 हजार केस, 79 हजार ठीक भी हुए


महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, राज्य में किसी भी CBI जांच के लिए लेनी होगी गृह विभाग की इजाजत