केरल में DYFI कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले में चार कांग्रेसी कार्यकर्ता और एक महिला गिरफ्तार
आरोपियों का डीवाईएफआई कार्यकर्ताओं के साथ 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान आपस में झगड़ा हुआ था, जिसके चलते अब इनकी हत्या की साजिश रची गई.
तिरुवनंतपुरम: केरल के वेंजरामूदु में डीवाईएफआई के दो कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले में चार कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और एक महिला को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने पहले दिन में कांग्रेस के चार कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था और बाद में शाम को प्रीजा नाम की एक महिला की गिरफ्तारी की, जिसने कथित तौर पर अपराध के बाद आरोपियों की फरार होने में मदद की.
पुलिस ने कहा, 'वर्तमान में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. महिला को अपराध के बाद आरोपियों की फरार होने में मदद करने के चलते गिरफ्तार किया गया. दो अन्य आरोपी फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं.'
इस बीच, एक स्थानीय अदालत में पेश पुलिस की रिमांड रिपोर्ट में कहा गया कि हत्या राजनीति से प्रेरित थी और 30 अगस्त को रची गई साजिश के बाद यह अपराध किया गया था. माकपा की युवा इकाई डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवाईएफआई) के कार्यकर्ता मिथिलाज (30) और हक मोहम्मद (24) की 30 अगस्त को तिरुवंनतपुरम के करीब ही कथित तौर पर कांग्रेस की युवा इकाई के कार्यकर्ताओं ने हत्या कर दी थी.
रिमांड रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपियों का डीवाईएफआई कार्यकर्ताओं के साथ 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान आपस में झगड़ा हुआ था, जिसके चलते अब इनकी हत्या की साजिश रची गई.
ये भी पढ़ें- भारत की सामरिक बढ़त और घुसपैठ के रास्ते बंद करने से भड़का चीन, ब्रिगेडियर लेवल की बातचीत में नहीं निकला कोई हल देर रात जेल से रिहा हुए डॉक्टर कफील खान, कहा- लोगों की सेवा के लिए यूपी सरकार वापस दे नौकरी