कानपुर के बिकरू गांव एनकाउंटर मामले के बाद योगी सरकार लगातार जिले में पुलिस अधिकारियों पर कारवाई कर रही है. अब इस मामले में डीआईजी एसटीएफ अनंत देव का तबादला कर दिया गया है. उन्हें अब मुरादाबाद शिफ्ट कर दिया गया है. एनकाउंटर के बाद योगी सरकार लगातार एक्शन में है. इसके अलावा तीन अन्य आईपीएस अधिकारियों का भी तबादला किया है. अब सुधीर कुमार सिंह को एसएसपी एसटीएफ बनाया गया है. पुलिस की 50 टीमें विकास दुबे की तलाश में लगी हुई हैं.


नए एसएसपी और एसटीएफ की अगर बात करें तो सुधीर कुमार सिंह को एसएसपी एसटीएफ बनाया गया है. इसके अलावा एसएसपी वाराणसी प्रभाकर चौधरी को एसएसपी मुरादाबाद नियुक्त किया गया है. एसएसपी मुरादाबाद अमित पाठक को वाराणसी एसएसपी बनाया गया है.



बता दें कि वायरल चिट्ठियों को लेकर तत्कालीन एसएसपी अनंत देव पर सवाल उठे थे. पत्र डिप्टी एसपी ने तत्कालीन एसएसपी अनंत देव को लिखा था जो एसएसपी ऑफिस के रिकॉर्ड में नहीं हैं. इस पत्र मामले की जांच आईजी लक्ष्मी सिंह को सौंपी गई है.


विकास दुबे की तलाश अब भी जारी है. अलग-अलग जिलों में विकास दुबे के पोस्टर लगाए जा रहे हैं. पुलिस ने विकास दुबे पर इनाम को बढ़ाकर ढाई लाख रुपए कर दिया है. साथ ही विकास दुबे की नौकरानी और कुछ रिश्तेदारों पर भी शिकंजा कसा गया है.