मथुरा. उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में बुधवार का दिन हादसों का दिन रहा. जिले में अलग-अलग जगह हुए तीन सड़क हादसों में चार लोगों की जान चली गई. मरने वालों में तीन एक ही परिवार के थे. इसके अलावा इन हादसों में 8 लोग घायल भी हुए हैं.
कार से टकराई बाइक, तीन की मौत
थाना मांट के प्रभारी निरीक्षक भीम सिंह जावला ने बताया, "थाना जमुनापार क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी भगवान दास (40) पत्नी भगवान देवी (37), पुत्र धीरज (10) और पुत्री चंचल (06) के साथ राधारानी के दर्शन कर मोटरसाइकिल से लौट रहे थे. इसी दौरान मांट थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति अनिल कुमार की कार से उसकी टक्कर हो गई. इसके बाद मोटरसाइकिल एक पेड़ से जा टकराई.’’
हादसा इतना जबरदस्त था कि इसमें पति-पत्नी और बेटे की मौत हो गई. जबकि घायल चंचल का इलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया कि कार चालक अनिल सेना में कार्यरत है. वह दो दिन पहले ही छुट्टी पर घर आये थे. हादसे में अनिल भी घायल हुए हैं.
यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुआ दूसरा हादसा
दूसरा हादसा थाना बलदेव क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे के माइल स्टोन 127 पर हुआ है. दक्षिणी दिल्ली के प्रजापति विनोद राय (46) अपनी कार से बिहार के मधुबनी जिले से लौट रहे थे. उनके साथ कार में रामनारायन, रघुनाथ और उनकी पुत्री रिया एवं विद्यानाथ सिंह भी आ रहे थे.
पुलिस ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे उनकी कार एक्सप्रेस-वे खडे़ एक कैंटर में पीछे से टकरा गई. हादसे में कार चालक विनोद राय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि अन्य सभी घायल हो गए. रघुनाथ और विद्या कुमार की हालत गंभीर है.
कार पलटने से दो लोग घायल
पुलिस ने बताया कि तीसरा हादसा मुजफ्फरपुर गांव के पास हुआ है. आगरा से नोएडा की ओर जा रही कार का टायर फट गया और वह पलट गई. हादसे में दिल्ली निवासी कुलदीप और पवन घायल हो गए. दोनों आगरा से दिल्ली लौट रहे थे.
ये भी पढ़ें: