आगरा, एबीपी गंगा। ताजनगरी आगरा के एक युवक ने चांद पर जमीन ली है. युवक का कहना है कि उसने अपने परिवार के लिए ऐसा किया है. गौरतलब है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने भी चांद पर जमीन ली थी.


जानकारी के मुताबिक आगरा के थाना सदर के गौरव गुप्ता ने होटल मैनेजमेंट की शिक्षा प्राप्त की है. वह पिछले करीब 6 साल से विदेशों में रहकर नौकरी कर रहा है. लेकिन जब कोरोना महामारी फैली तो गौरव अपने घर लौट आया.


सुशांत का फैन है गौरव
गौरव ने बताया कि वह सुशांत सिंह राजपूत का फैन है. सुशांत की मौत से वह काफी दुखी है. फिर उसे पता लगा कि सुशांत ने चांद पर जमीन ली थी. इसके बाद गौरव के मन में चांद पर जमीन लेने की बात आई. उसने पड़ताल की तो पाया कि कई लोगों ने चांद पर जमीन ली है. इसके बाद उन्होंने भी चांद पर जमीन लेने का मन बना लिया.


55 हजार रुपये में खरीदी जमीन
चांद पर जमीन लेने के लिए गौरव ने लुनार संस्था से संपर्क किया. बता दें कि इसके पास ही चांद पर जमीन बेचने के अधिकार हैं. आखिरकार तीन महीने की मेहनत के बाद गौरव को चांद पर जमीन के कागजात मिल गए. इस दौरान उन्हें काफी जटिल प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ा.


पेमेंट में आई दिक्कत
गौरव ने बताया कि उन्हें सबसे ज्यादा दिक्कत तो जमीन के लिए भुगतान करने में आई. पेमेंट के लिए भारतीय कार्ड एक्सेप्ट नहीं हो रहे थे. तब उन्होंने अमेरिका में अपने एक साथी की मदद ली.


ये भी पढ़ेंः


ये भी पढ़ेंः
मथुराः घर में रखे बारूद में हुआ विस्फोट, मकान उड़ा, एक की मौत, 6 लोग घायल

कोरोना वैक्सीनः जल्द आ सकता है पहला स्वदेशी टीका, सीएम योगी ने दी ट्रायल को मंजूरी