Air Pollution: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में प्रदूषण स्तर को कम करने के लिए क्रमिक प्रतिक्रिया कार्रवाई योजना (जीआरएपी) उपायों के तहत जुर्माना लगाया जा रहा है. जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि जिला अधिकारी आरके सिंह ने अब तक 1.03 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. गाजियाबाद नगर निगम समेत शॉपिंग मॉल और अस्पताल जैसे 17 प्रतिष्ठानों पर जुर्माना लगाया गया है, जो प्रदूषण फैला रहे थे.


अधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और उसके आस-पास के इलाकों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) द्वारा गठित एक समिति के आदेशों का पालन कर रहा है. बता दें कि दिल्ली-NCR में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए CAQM ने अगले आदेश तक सभी सार्वजनिक और निजी स्कूलों, कॉलेजों और शैक्षणिक संस्थानों को भौतिक रूप से बंद करने का आदेश दिया है. 


एक्शन में CAQM
इसके साथ ही आयोग ने दिल्ली में आवश्यक वस्तुओं की ढुलाई करने वाले ट्रकों को छोड़कर बाकि सभी ट्रकों की एंट्री पर 21 नवंबर तक के लिए रोक लगा दी है. CAQM ने रेलवे, मेट्रो, हवाई अड्डे और राष्ट्रीय सुरक्षा/रक्षा से संबंधित परियोजनाओं को छोड़कर सभी निर्माण गतिविधियों को भी 21 नवंबर तक के लिए बंद करने का आदेश जारी किया है. 


CAQM ने NCR की राज्य सरकारों (दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश) को 21 नवंबर तक कम से कम 50% कर्मचारियों को घर से काम (WFH) करने की अनुमति देने की सलाह दी. 


CAQM ने अपने निर्देश में कहा कि 'दिल्ली एनसीआर में निजी फर्मों को भी कम से कम 50% कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति देने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए.' 






दिल्ली-NCR में जहरीली हुई हवा
गौरतलब है दिल्ली-NCR में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी हुई है. मंगलवार को दिल्ली में 396, नोएडा में 382 और गाजियाबाद में 349 AQI रहा. एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.


ये भी पढ़ें-


Ration At Doorstep Scheme: अब इस राज्य में घर बैठे मिलेगा राशन, 10 करोड़ लोगों को होगा फायदा


SC on Community Kitchen: सामुदायिक रसोई बनाने पर SC सख्त, कहा- लोगों को भुखमरी से बचाना एक सरकार का कर्तव्य